जसप्रीत बुमराह RCB के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? MI हेड कोच महेला जयवर्धने ने दिया जरूरी अपडेट
- मुंबई इंडियंस (एमआई) के हेड कोच महेला जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह को लेकर जरूरी अपडेट दिया है। स्टार तेज गेंदबाज बुमराह एमआई कैंप से जुड़ चुके हैं।

भारत और मुंबई इंडियंस (एमआई) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फिटनेस हासिल कर ली है। बुमराह को हाल ही में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल टीम से फिटनेस क्लियरेंस मिला। बुमराह अब आईपीएल 2025 में वापसी के लिए तैयार हैं। वह एमआई के कैंप से जुड़ चुके हैं। उनका सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ खेलना तय है। एमआई के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बुमराह को लेकर जरूरी अपडेट दिया। जयवर्धने ने पुष्टि की कि बुमराह वापसी के लिए रेडी हैं। एमआई ने मौजूदा सीजन में अब तक चार मैचों में से एक जीता है।
बता दें कि बुमराह जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ में समस्या हुई थी और वह तब से बाहर थे। वह अनफिट होने के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं खेले थे। जयवर्धने ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''‘हां, बुमराह उपलब्ध (आरसीबी के खिलाफ) हैं। उन्होंने आज ट्रेनिंग की। वह कल रात पहुंचे और मुझे लगता है कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ उनके सत्र के बाद यह तय किया गया है। उन्हें हमारे फिजियो के पास भेजा गया है। तो हां, वह आज गेंदबाजी कर रहे हैं, सब ठीक है और हम कल (सोमवार) खेलेंगे।’’
उन्होंने कहा, ''बूम (बुमराह) काफी अच्छे ब्रेक से वापस आ रहे हैं, इसलिए हमें उन्हें समय देने की जरूरत है और उनसे बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए। लेकिन जसप्रीत को जानते हुए, वह इसके लिए तैयार होंगे और हम उन्हें कैंप में पाकर बहुत खुश हैं।'' जयवर्धने ने उम्मीद जताई कि सभी तेज गेंदबाज पूरे सत्र में चोट से मुक्त रहेंगे। उन्होंने कहा, ''हां, दीपक (चाहर) भी हैं और एकमात्र खिलाड़ी जिसकी हमें कमी खल रही है, वह अल्लाह (मोहम्मद गजनफर) है जिसे हमने अनुबंधित किया था, वह चोटिल हो गया है।'' जयवर्धने ने कहा, ''लेकिन इसके अलावा, अब (जब) सभी वापस आ गए हैं, तो उम्मीद है कि हम उन सभी को पूरे सत्र के लिए स्वस्थ रखेंगे और उन्हें वह करने देंगे जो वे सबसे अच्छा करना जानते हैं।''
जयवर्धने ने एमआई के पूर्व कप्तान और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को लेकर भी बात की। रोहित घुटने में चोट के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ नहीं खेले थे। हालांकि, रोहित ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में नेट पर बल्लेबाजी की। वह एमआई वर्सेस आरसीबी मैच के लिए फिट हो सकते हैं। जयवर्धने ने कहा, ''रोहित अच्छे दिख रहे हैं। वह आज बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। बल्लेबाजी करते समय उसके पैर पर दुर्भाग्यपूर्ण चोट लगी थी, इसलिए वह सहज नहीं थे। हम कल यात्रा कर रहे थे। आज वह बल्लेबाजी करेंगे और फिर हम उसका आकलन करेंगे।''