IPL 2025 की नीलामी के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, 574 प्लेयर्स पर लगेगी बोली
- IPL 2025 Auction List: आईपीएल की मेगा नीलामी में इस बार कुल 574 खिलाड़ी शामिल होंगे। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में खिलाड़ियों की नीलामी होगी।
IPL 2025 Auction Players List : इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी लिस्ट जारी हो गई है। आईपीएल 2025 में कुल 574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इस बार भी आईपीएल की नीलामी दो दिन चलेगी। 574 खिलाड़ियों में से 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ी शामिल हैं। नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे।
इस नीलामी के दौरान 204 स्थानों के लिए बोली लगेगी, जिनमें से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होंगे। 2 करोड़ रुपये हाईएस्ट रिजर्व प्राइस है, जिसमें 81 खिलाड़ी हाईएस्ट ब्रैकेट में हैं। दो दिन तक चलने वाली मेगा नीलामी रविवार (24 नवंबर 2024) को भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बताया था कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली बड़ी नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर कराया था, इसमें कुल 409 विदेशी खिलाड़ियों भी शामिल थे। यह लगातार दूसरा साल है जब नीलामी विदेश में हो रही है। आईपीएल 2024 से पहले पिछली नीलामी दुबई में हुई थी। प्रत्येक फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों (संबंधित रिटेन खिलाड़ियों सहित) की टीम बना सकेगी और नीलामी से कुल 204 खिलाड़ी खरीदे जा सकेंगे।
दस फ्रेंचाइजी के पास 204 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 641.5 करोड़ रुपये की राशि है। इन 204 स्थानों में से 70 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। अब तक 10 फ्रेंचाइजी ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन (टीम में बरकरार रखने) करने के लिए सामूहिक रूप से 558.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम बनाने के लिए 120 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे लेकिन 31 अक्टूबर को रिटेंशन (खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा) प्रक्रिया खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स के पास सबसे अधिक 110.5 करोड़ रुपये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।