Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रोचकICC cancels Champions Trophy tour in pok after pcb announces national tour bcci raises concerns

POK में ट्रॉफी को घूमाना चाहता था पाकिस्तान, ICC ने दे दिया करारा झटका

  • आईसीसी ने शुक्रवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरे को रद्द कर दिया है। पीसीबी ने स्कार्दू, मुर्री और मुजफ्फराबाद में ट्रॉफी को ले जाने का ऐलान किया था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 06:11 PM
share Share

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल पाकिस्तान में होने वाली है। हालांकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है, ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं और पाकिस्तानी फैंस को भारतीय स्टार क्रिकेटर्स को अपनी सरजमीं पर देखने का सपना अधूरा ही रह जाएगा। इस बीच आईसीसी ने गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान भेज दी, जिसके बाद ट्रॉफी 16 नवंबर से पाकिस्तान के अलग-अलग स्थानों पर जाएगी। हालांकि पाकिस्तान की उम्मीदों को करारा झटका लगा है, क्योंकि आईसीसी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में होने वाले 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरे को रद्द कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्रॉफी को स्कार्दू, मुर्री और मुजफ्फराबाद में ले जाने का ऐलान किया था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को 16 से 24 नवंबर तक चैंपियंस ट्रॉफी के राष्ट्रव्यापी दौरे की घोषणा की थी, जिसमें पाकिस्तान ने इन शहरों को भी ट्रॉफी के दौरे के कार्यक्रम में शामिल किया था। जिस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तत्काल आपत्ति जताई।

ये भी पढ़ें:विराट, रोहित या SKY, किसकी कप्तानी में भारत ने टी20 में बनाए सबसे ज्यादा 200+ रन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अभी चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। ट्रॉफी ऐसे समय में पहुंची है जब आईसीसी ने भारत द्वारा टूर्नामेंट के लिए देश की यात्रा करने से इनकार करने के बाद ‘हाइब्रिड मॉडल’ में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर पीसीबी से जवाब मांगा है। ट्रॉफी का अनावरण इस महीने की शुरुआत में लाहौर में होना था।

लेकिन भारत के आईसीसी को सूचित किए जाने के बाद कि वह अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा और शहर में धुंध की स्थिति के कारण यह समारोह स्थगित कर दिया गया। लेकिन गुरुवार को आईसीसी अधिकारियों द्वारा ट्रॉफी को आखिरकार दुबई से इस्लामाबाद लाया गया। यह दौरा 24 नवंबर को समाप्त होगा जो अगले साल 19 फरवरी से नौ मार्च तक होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उत्साह पैदा करने के आईसीसी के प्रयास का हिस्सा है। आईसीसी ने अभी तक भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने पर कोई आधिकारिक घोषणा या टिप्पणी नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें