Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 New rule Any number of Super Overs can be played but time frame set

IPL में बदल गया सुपर ओवर का यह नियम, जानिए अब कैसे होगा विजेता का फैसला

  • IPL 2025: आईपीएल में सुपर ओवर को लेकर यह नियम रहा है कि जब तक मैच का नतीजा नहीं आ आता है, सुपर ओवर खेला जाता रहेगा। लेकिन इस बार इसमें एक बदलाव किया गया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 March 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
IPL में बदल गया सुपर ओवर का यह नियम, जानिए अब कैसे होगा विजेता का फैसला

IPL 2025: आईपीएल में सुपर ओवर को लेकर यह नियम रहा है कि जब तक मैच का नतीजा नहीं आ आता है, सुपर ओवर खेला जाता रहेगा। लेकिन इस बार इसमें एक बदलाव किया गया है। इसके मुताबिक चाहे जितने भी सुपर हों, एक घंटे के अंदर पूरे हो जाने चाहिए। इसके अलावा सुपर ओवर के दौरान एक असफल डीआरएस की भी अनुमति होगी। जानकारी के मुताबिक आईपीएल कप्तानों को लेकर हुई बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई है। आईपीएल 2025 के नए सीजन का आगाज आज से कोलकाता के ईडन गार्डंस में होगा। इसमें केकेआर की टीम आरसीबी से भिड़ेगी।

एक घंटे की बाध्यता
नए बदलाव से जुड़ी जानकारी सामने आई है। क्रिकबज के मुताबिक मैच का विजेता तय होने तक चाहे जितने भी सुपर ओवर जरूरी हों, खेले जाएंगे, लेकिन यह एक घंटे के अंदर पूरा हो जाना चाहिए। मेन मैच खत्म होने के दस मिनट के अंदर पहला सुपर ओवर शुरू हो जाना चाहिए। अगर पहला सुपर ओवर टाई रह जाता है तो इसके पूरा होने के पांच मिनट के अंदर दूसरा सुपर ओवर शुरू हो जाना चाहिए।

जानकारी के मुताबिक अगर मैच रेफरी को यह लगता है कि एक घंटे का समय पूरा होने वाला है तो दोनों कप्तानों को बता देगा कि फाइनल सुपर ओवर होगा। मुख्य मैच में सभी खिलाड़ियों को मिला वॉर्न‍िंग का समय और अत‍िर‍िक्त समय सुपर ओवर में जारी रहेगा। दोनों टीमों के लिए सुपर ओवर में एक असफल डीआरएस की अनुमति होगी।

ये भी पढ़ें:Live: श्रेया घोषाल से श्रद्धा कपूर का जलवा; कहां देखें IPL ओपनिंग सेरेमनी
ये भी पढ़ें:LIVE: आज होगा आईपीएल का आगाज, 3 बार की चैंपियन कोलकाता से भिड़ेगी बेंगलुरु टीम

कब खेला जाता है सुपर ओवर
अगर दोनों टीमों का स्कोर टाई हो जाता है तो फिर मैच का फैसला सुपर ओवर में होता है। इसमें तीन बल्लेबाजों को बैटिंग करने का मौका मिलता है। अगर दो बल्लेबाज आउट हो जाते हैं तो सुपर ओवर वहीं पर खत्म मान लिया जाता है। आईपीएल का पहला सुपर ओवर 2009 में खेला गया था। यह मैच केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ था। दोनों टीमों ने 150 का स्कोर बनाया था। सुपर ओवर में राजस्थान ने यह मैच जीत लिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें