Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 MS Dhoni smashes big hit nonchalantly in CSK nets fans goes crazy

माही मार रहा है...आईपीएल से पहले ही धोनी की बॉलर्स को वॉर्निंग, इस बार भी खैर नहीं

  • MS Dhoni: आईपीएल 2025 का आगाज होने वाला है। इसके साथ ही एमएस धोनी के फैन्स का इंतजार भी बढ़ चुका है। सीएसके नेट्स सेशन से धोनी का ताजा वीडियो सामने आया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 March 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
माही मार रहा है...आईपीएल से पहले ही धोनी की बॉलर्स को वॉर्निंग, इस बार भी खैर नहीं

MS Dhoni: आईपीएल 2025 का आगाज होने वाला है। इसके साथ ही एमएस धोनी के फैन्स का इंतजार भी बढ़ चुका है। सीएसके नेट्स सेशन से धोनी का ताजा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर पता चल रहा है कि इस साल भी धोनी अपना अंदाज बदलने वाले नहीं है। ऐसा लग रहा है मानो माही ने आईपीएल शुरू होने से ही बॉलर्स को वॉर्निंग दे डाली है कि इस सीजन भी उनकी खैर नहीं। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ गया है। लोगों के रिएक्शन से साफ जाहिर है कि उन्हें धोनी को खेलते हुए देखने का किस कदर इंतजार है।

फैन्स के कमेंट्स की बहार
धोनी के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो एक्स पर आते ही फैन्स के कमेंट्स की बहार आ गई है। लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा है, सीएसके की पारी का 20वां ओवर। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आईपीएल के अंतिम साल में हम सबको शायद धोनी की बल्ले से कोई कमाल और देखने को मिल सकता है। कुछ ने लिखा है थाला दर्शनम और वहीं, एक यूजर ने लिखा है अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। एक अन्य यूजर का कमेंट है, ऐसा लगता है कि वह शानदार फॉर्म में हैं। वहीं, कुछ लोगों ने यह सवाल भी पूछा है कि क्या यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा।

अंतिम ओवरों में आक्रामक अंदाज
बता दें कि धोनी पूरे साल क्रिकेट से दूर रहते हैं। आईपीएल शुरू होने से कुछ कुछ हफ्ते पहले वो नेट्स पर पहुंचते हैं और प्रैक्टिस शुरू करते हैं। पिछले साल आईपीएल में धोनी अंत के कुछ ओवरों में उतरते थे और बेहद आक्रामक अंदाज में छक्के उड़ाते थे। जिस भी ग्राउंड पर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम खेलने पहुंचती थी वहां धोनी के फैन्स का जमावड़ा देखने को मिलता था।

ये भी पढ़ें:IPL में खूब हुआ नाम, फिर हो गए गुमनाम; आपको याद हैं वन सीजन वंडर्स?
ये भी पढ़ें:द्रविड़-सैमसन की जोड़ी करेगी कमाल? IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कितनी उम्मीद

23 मार्च को है सीएसके का पहला मैच
बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी। यह मैच इस आईपीएल सीजन का तीसरा मैच होगा। चेन्नई की टीम इस मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी, जो सीएसके के होम ग्राउंड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस साल आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। सीजन का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।