द्रविड़-सैमसन की जोड़ी करेगी कमाल? IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कितनी है उम्मीद
- अगर पिछले सीजन की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स लीग स्टेज में तीसरे स्थान पर थी। इस साल उसके पास बड़े नाम नहीं हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।

आईपीएल 2025 के लिए टीमों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी भी अपने कैंप में जुटे हुए हैं। हालांकि इस बार राजस्थान की टीम में जॉस बटलर, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गज मौजूद नहीं हैं। इन तीनों को राजस्थान ने ऑक्शन में खरीदा नहीं था। हालांकि राजस्थान के लिए दो अच्छी चीजें हुई हैं। हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की वापसी और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का राजस्थान की टीम से जुड़ना। बता दें कि वर्तमान कप्तान संजू सैमसन ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में ही डेब्यू किया था। अगर पिछले सीजन की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स लीग स्टेज में तीसरे स्थान पर थी। आखिरी के पांच मैचों में चार मैचों में लगातार हार हुई थी। इसके बाद उन्होंने एलीमिनेटर में आरसीबी को मात दी थी। लेकिन दूसरे क्वॉलीफायर में एसआरएच के हाथों 36 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
क्या है राजस्थान की मजबूती
राजस्थान की टीम अपनी मजबूत गेंदबाजी के लिए जानी जाती है। इस सीजन में कागजों पर राजस्थान की गेंदबाजी ताकतवर दिखती है। हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि जोफ्रा आर्चर की फिटनेस और फॉर्म कैसी रहती है। राजस्थान की टीम में महीश तीक्षणा और वानिंदू हसरंगा जैसे दो बेहतरीन स्पिनर्स हैं जो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। वहीं, संदीप शर्मा के रूप में टीम के पास एक भरोसेमंद तेज गेंदबाज भी है। संदीप ने हर सीजन में आगे बढ़कर प्रदर्शन किया है।
कुछ कमजोरियां भी
राजस्थान की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी तेज गेंदबाजों को लेकर हैं। तुषार देशपांडे और फजल हक फारुकी के रूप में उनके पास दो गेंदबाज हैं। हैं तो उनके पास जोफ्रा आर्चर भी हैं, लेकिन देखना यह होगा कि वह कितने फिट रह पाते हैं। आर्चर ने हाल के दिनों में इंग्लैंड के लिए टी20 और वनडे खेला है। लेकिन आईपीएल के लंबे शिड्यूल में वह अपनी फिटनेस को कैसे मेंटेन रख पाते हैं।
कई फ्रेश चेहरे
राजस्थान रॉयल्स की टीम हमेशा से युवा टैलेंट को मौके देने के लिए जानी जाती है। इस बार भी उनके खेमे में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी नजर आएंगे। वैभव ने अपनी बिग हिटिंग से कप्तान संजू सैमसन को काफी प्रभावित किया है। राजस्थान के पास जिस तरह का टैलेंट पूल है, वह टॉप फोर में फिनिश न करें तो हैरानी होगी। हालांकि चहल और बोल्ट जैसे खिलाड़ियों की कमी जरूर महसूस होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।