IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कैसे इस्तेमाल होगा RTM कार्ड और क्या है रिटेंशन स्लैब? जानिए हर सवाल का जवाब
- IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में RTM कार्ड का कैसे इस्तेमाल होगा और रिटेंशन स्लैब क्या है? इन सभी सवालों का जवाब आपको यहां मिलने वाला है। इसके अलावा मिनी ऑक्शन की बोली पर भी पाबंदी लगाई गई है।
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2025 के सीजन के लिए बड़ा ऐलान 28 सितंबर को हुआ है, जिसमें बीसीसीआई ने बताया है कि ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन या आरटीएम (राइट टू मैच कार्ड) के जरिए टीमें अपने साथ जोड़ सकती हैं। 2025-27 तक के सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होना है और इससे पहले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने शनिवार को स्पष्ट कर दिया है कि फ्रेंचाइजी क्या कुछ कर सकती है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमें 2 खिलाड़ियों को 18-18 करोड़, 2 खिलाड़ियों को 14-14 करोड़ और एक खिलाड़ी को 11 करोड़ और एक अनकैप्ड प्लेयर को 4 करोड़ में अपने साथ जोड़ सकती है। टूर्नामेंट के रिटेंशन को लेकर नियम क्या हैं, ये यहां जान लीजिए।
बीसीसीआई ने जो ईमेल फ्रेंचाइजियों को किया है, वह क्रिकबज के पास है और उसमें बताया गया है कि फ्रैंचाइजी अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ियों (भारतीय/विदेशी) और अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। रिटेन किए गए प्रत्येक अनकैप्ड खिलाड़ी का मूल्य 4 करोड़ रुपये होगा और यह राशि प्रत्येक टीम के कुल पर्स (आईपीएल 2025 के लिए 120 करोड़ रुपये) से घटा दी जाएगी। पांच कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने का मूल्य इस प्रकार होगा। जिसमें नंबर 1 रिटेनर को 18 करोड़, नंबर 2 रिटेनर को 14 करोड़, नंबर तीन को 11 करोड़, नंबर 4 को 18 करोड़ और नंबर 5 को 14 करोड़ रुपये में टीमें रिटेन कर सकती है।
रिटेंशन का सिनेरियो
मान लीजिए कि अगर टीम ए में 6 खिलाड़ी (5 कैप्ड + 1 अनकैप्ड) रिटेन करती है तो इस केस में 120 करोड़ रुपये में से 79 करोड़ रुपये टीम के पर्स से काट लिए जाएंगे और टीम 41 करोड़ के साथ ही मेगा ऑक्शन में उतरेगी और बाकी 19 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएगी। इस दौरान उनके पास कोई आरटीएम कार्ड नहीं होगा। वहीं, अगर टीम बी 5 खिलाड़ियों (4 कैप्ड और 1 अनकैप्ड) को रिटेन करती है तो इस केस में फ्रेंचाइजी के पर्स से 65 करोड़ रुपये काटे जाएंगे और टीम 55 करोड़ के साथ मेगा ऑक्शन में उतरेगी, जहां टीम के पास एक आरटीएम कार्ड होगा। उससे टीम अपने खिलाड़ी को खरीद सकती है। तीसरे सेनेरियो ऐसा है कि अगर कोई टीम चार खिलाड़ी (3 कैप्ड और एक अनकैप्ड) को रिटेन करती है तो उस केस में टीम के पर्स से 47 करोड़ रुपये काटे जाएंगे और टीम के पास 73 करोड़ रुपये ऑक्शन में होंगे। दो आरटीएम कार्ड भी मिल जाएंगे। एक नियम इस बार ये भी है कि फ्रेंचाइजी अगर प्लेयर 1 को 18 नहीं, बल्कि 20 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ना चाहती है तो टीम के पर्स से दो करोड़ अतिरिक्त काटे जाएंगे।
क्या है आरटीम कार्ड?
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में आरटीएम कार्ड नहीं था, लेकिन उससे पहले के मेगा ऑक्शन में आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल हुआ था। आरटीएम का मतलब है राइट टू मैच कार्ड...जब भी ऑक्शन होगा तो इसका इस्तेमाल उस केस में होगा, जैसे...मुंबई इंडियंस ईशान किशन को रिलीज कर देती है और ऑक्शन में उन पर बोली लग रही है और सीएसके ने उनके लिए 6 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई है, तो मुंबई इंडियंस (ईशान की मौजूदा फ्रैंचाइजी) से सबसे पहले पूछा जाएगा कि क्या वे अपना RTM इस्तेमाल करना चाहते हैं (बशर्ते उनके पास एक हो)। अगर MI इस पर सहमत हो जाती है, तो RCB को बोली बढ़ाने और अंतिम बोली लगाने का एक और मौका दिया जाएगा। पहले ऐसा नहीं था। हाईएस्ट बिड को फ्रेंचाइजी मैच करके आरटीएम का इस्तेमाल करके खिलाड़ी को अपने साथ जोड़़ सकती थी, लेकिन इस बार बोली और आगे बढ़ सकती है।
विदेशी खिलाड़ियों की फीस तय
आईपीएल के नियमों में एक और बदलाव देखने को मिला है, जिसमें फ्रेंचाइजियों को बताया गया है कि मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों को एक तय रकम से ज्यादा पैसा नहीं मिलेगा। डिमांड-सप्लाई का फायदा उठाकर पिछली बार मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को मोटा पैसा मिला था। इस चीज को रोकने के लिए नियम बनाया गया है कि जो खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में आएगा, उसको ही मिनी ऑक्शन में खरीदा जा सकेगा। अगर वह 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है तो उसे 2026 मिनी ऑक्शन के लिए मौका नहीं मिलेगा। चोट/मेडिकल कंडीशन अपवाद है, जिसकी पुष्टि होम बोर्ड करेगा।
इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों के पास अगले मिनी ऑक्शन (2026) से वेतन सीमा भी होगी। मिनी-ऑक्शन से विदेशी खिलाड़ी को मिलने वाली अधिकतम फीस INR 18 करोड़ (ऊपर उल्लिखित) की उच्चतम रिटेंशन कीमत या मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली से ज्यादा नहीं होगी। उदाहरण के तौर पर: यदि विराट कोहली को 18 करोड़ रुपये की हाईएस्ट ब्रैकेट में रखा जाता है और ईशान किशन को 2025 के मेगा ऑक्शन में 16 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बिड में खरीदा जाता है तो 2026 के मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ी पर 16 करोड़ रुपये से अधिक की बोली नहीं लग सकती। रिटेंशन या हाईएस्ट बिड में जो भी कम राशि होगी वो प्लेयर पर लागू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।