IPL छोड़ने वाले खिलाड़ियों को बैन करेगी BCCI, जानिए टीमों के लिए क्यों है ये नियम फायदे का सौदा
- IPL छोड़ने वाले खिलाड़ियों को अब BCCI बैन करेगी, क्योंकि इससे टीमों को नुकसान होता है। अब टीमों के लिए ये नियम फायदे का सौदा है, क्योंकि सीजन से पहले खिलाड़ी टूर्नामेंट को छोड़ नहीं सकते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। दुनिया की अन्य कोई भी लीग इसके आस-पास नहीं टिकती। इसके पीछे का एक नहीं, बल्कि कई कारण हैं। आईपीएल को आईसीसी से एक स्पेशल विंडो मिली हुई है। उस समय किसी भी देश में क्रिकेट नहीं खेली जाती। दूसरा कारण ये है कि भारतीय खिलाड़ी इस टी20 लीग के अलावा किसी अन्य लीग में नजर नहीं आते। तीसरा कारण ये है कि आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसे खिलाड़ियों को मिलते हैं। इस सीजन से चौथा कारण ये जुड़ गया है कि खिलाड़ियों को सैलरी से अतिरिक्त मैच फीस भी मिलेगी। बावजूद इसके कुछ खिलाड़ी सीजन से पहले टूर्नामेंट से हट जाते हैं। इन खिलाड़ियों पर अब बीसीसीआई बैन लगाने का नियम लागू कर चुकी है।
अक्सर हम देखते हैं कि आईपीएल शुरू होने से करीब एक महीने पहले से इस तरह की खबरें आती हैं कि इस खिलाड़ी ने आईपीएल से हटने का फैसला किया है या उस खिलाड़ी ने आईपीएल को छोड़ा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी इसमें ज्यादा शामिल होते हैं। चोट के अलावा किसी अन्य कारण से अगर खिलाड़ी सीजन से पहले आईपीएल छोड़ते हैं तो फिर उन पर बीसीसीआई ऐक्शन लेगी और उनको मौजूदा सीजन के अलावा अगले दो सीजन से भी बैन कर दिया जाएगा। हालांकि, पूरी तरह से नियम बीसीसीआई ने समझाया नहीं है, लेकिन आईपीएल के रिटेंशन और अन्य मुद्दों को लेकर जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया है कि कोई भी खिलाड़ी जो प्लेयर ऑक्शन्स में खुद को रजिस्टर करता है और नीलामी में चुने जाने के बाद, सीजन की शुरुआत से पहले खुद को सीजन के लिए उपलब्ध नहीं करता है तो उसे 2 सीजन के लिए टूर्नामेंट और खिलाड़ी नीलामी में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
टीमों पर पड़ता है असर
उदाहरण के तौर पर देखें तो मान लीजिए कि किसी ए खिलाड़ी को किसी बी टीम ने खरीदा है। टीम कॉम्बिनेशन के लिए वह खिलाड़ी अहम है, लेकिन वह खिलाड़ी सीजन से हट जाता है तो इससे टीम पर असर पड़ता है और उस दौरान नए खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर लाना मुश्किल होता है, क्योंकि ये लंबा प्रोसेस है और दूसरी वजह ये है कि कोई टीम किसी खिलाड़ी को तभी खरीदती है, जब उसमें देखती है कि उसके पास कुछ खास स्किल सेट है। लगभग उसी स्किल सेट का प्लेयर मिलना ऑक्शन के बाद आसान नहीं होता। इससे बचने के लिए और टीमों को कमजोर नहीं पड़ने देने के लिए बीसीसीआई ने ये नियम बनाया है कि अब ऐसे खिलाड़ियों को बैन किया जाएगा।
इस नियम को इस तरह से समझा जा सकता है कि खिलाड़ी मोटी रकम में बिकता है तो वह सीजन के लिए तैयार रहता है, लेकिन कई बार कम कीमत पर बिकता है तो फिर निजी कारणों से आईपीएल से हट जाता है। ये कई बार देखा गया है। इसके अलावा कुछ खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी का हवाला देकर आईपीएल से हट जाते हैं, कुछ खिलाड़ी वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से आईपीएल छोड़ते हैं तो कुछ खिलाड़ी निजी कारणों से आईपीएल छोड़ देते हैं। इन खिलाड़ियों को अब आईपीएल छोड़ने का फैसला लेने के लिए सौ बार सोचना है, क्योंकि अब नियम ये भी है कि अगर आपने मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो आगे के सीजन में भी आप ऑक्शन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।