Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 mega auction live streaming bcci readjusted time of ipl auction check new time

IPL नीलामी के शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानिए अब कितने बजे से खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

  • बीसीसीआई ने 24 और 25 नवंबर को जेद्दाह में आईपीएल 2025 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी के समय में बदलाव किया है। नीलामी दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 11:14 PM
share Share
Follow Us on

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है। बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले ही खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। इस नीलामी के दौरान हर फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों की टीम बना सकेगी और नीलामी से कुल 204 खिलाड़ी खरीदे जा सकेंगे। नीलामी के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच भी हो रहा होगा, ऐसे में बीसीसीआई ने ब्रॉडकास्टर के अनुरोध के बाद नीलामी के समय में बदलाव किया है।

आईपीएल 2025 नीलामी कहां होगी?

IPL 2025 नीलामी रविवार और सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दाह में होगी।

आईपीएल मेगा नीलामी कितने बजे शुरू होगी?

बीसीसीआई ने नीलामी के समय में बदलाव किया है। 24 और 25 नवंबर को नीलामी भारतीयसमयानुसार तीन बजकर तीस मिनट पर शुरू होगी और साढ़े दस बजे तक चलेगी। पहले नीलामी का समय तीन बजे निर्धारित था।

IPL 2025 mega auction भारत में कहां देख सकेंगे?

स्टार स्पोर्ट्स इंडियन प्रीमियर लीग का ब्रॉडकास्ट पार्टनर है। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी का भारत में स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर दोपहर 3 बजे से सीधा प्रसारण किया जाएगा।

आईपीएल नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:हेजलवुड ने कोहली को 10वीं बार बनाया अपना शिकार, साउदी का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब

नीलामी के दौरान 10 फ्रेंचाइजी के पास 204 खिलाड़ियों पर खर्च करने के लिए सामूहिक रूप से लगभग 641.5 करोड़ रुपये होंगे। इन 204 स्थानों में से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए निर्धारित हैं। अब तक 10 फ्रेंचाइजी ने 558.5 करोड़ रुपये के सामूहिक खर्चे के साथ 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें