IPL 11 ने बांग्लादेश का व्हाइटवॉश कर दिया...पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने क्यों कहा ऐसा? जानिए
- IPL 11 ने बांग्लादेश का व्हाइटवॉश कर दिया। ये कहना है पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का, जिन्होंने दिल खोलकर टीम इंडिया की तारीफ की और कहा कि इसमें कई सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं, फिर भी वे बेखौफ अंदाज में खेले।
टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेटरों की फैन फॉलोइंग पाकिस्तान में अच्छी खासी है। यही कारण है कि पाकिस्तान के क्रिकेट एक्सपर्ट इंडिया के मैचों का भी रिव्यू करते हैं, क्योंकि पाकिस्तान के लोग टीम इंडिया के मैच देखते हैं। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने इंडिया वर्सेस बांग्लादेश तीसरे टी20 मैच का रिव्यू किया और कहा कि ये इंडिया की इलेवन नहीं, बल्कि आईपीएल इलेवन थी, जिसने बांग्लादेश को व्हाइटवॉश कर दिया। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में 297 रन बनाए और मेहमान टीम को 133 रनों से हरा दिया।
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "इस मैच के बाद मेरी एक पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट प्लेयर से बात हुई, जो मेरे दोस्त हैं। मैंने उनसे बोला कि यार आज मैच देखा। वह बोले कि कौन सा मैच? मैंने कहा इंडिया और बांग्लादेश का। वह चुप हो गया और कुछ बोला नहीं। उसने बोला नहीं देखा तो मैंने बताया कि इंडिया ने आज 297 रनों का स्कोर किया है। उसने इसके बाद क्या कहा पता है? उसने कहा कि यार इंडिया के हिसाब से तो ये रन कम हैं। मैंने कहा कि ये इंडिया नहीं, बल्कि आईपीएल 11 है। इसमें कोई भी नहीं खेल रहा है। जो टीम में आने वाले लड़के हैं, सिर्फ वही खेल रहे हैं।"
कायदे से देखा जाए तो बासित अली की बात ठीक भी है, क्योंकि इस समय टीम में आपको जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और कई खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने तो फिर भी संन्यास ले लिया है, लेकिन इन खिलाड़ियों के बावजूद भारतीय टीम ने दमदार अंदाज में बांग्लादेश को 3-0 से शिकस्त दी। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 2-0 से धोया था और अब टी20 सीरीज में भी मेहमान टीम का सफाया कर दिया। बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 2-0 से टेस्ट में हराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।