Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमThe squad just does not relax when your team did secret training session says Former Australia cricketer Ian Healy

इयान हीली ने ट्रेनिंग सेशन को लेकर भारतीय टीम को चेताया, कहा- इस वजह से टीम का माहौल खराब होता है

  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान हीली का मानना है जब टीमें विदेशी सरजमीं पर जाकर खुद को मीडिया और लोगों से दूर रखती है तो इससे टीम का माहौल खराब होता है और प्रदर्शन पर असर पड़ता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 06:42 PM
share Share

भारतीय टीम ने आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। सीरीज शुरू होने से पहले ही विवादों ने दस्तक दे दी है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दावा किया है कि भारतीय टीम का अभ्यास सत्र प्रशंसकों के लिए बंद रहेगा। हालांकि बीसीसीआई ने इससे इनकार किया है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान हीली ने भारतीय टीम को इन सब चीजों से दूर रहने के लिए चेतावनी दी है। हीली ने कहा कि ट्रेनिंग सत्र को देखने की अनुमति ना देना और मीडिया के सामने खुलकर बात न करने से अक्सर टीम का माहौल खराब हो जाता है।

‘द ऑस्ट्रेलियन’ अखबार ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि वाका स्टेडियम के नवीनीकरण के काम मे लगे निर्माण श्रमिकों के दल को उनकी कंपनी के सीईओ द्वारा भारतीय टीम के नेट सत्र के दौरान फोटो खिंचने या ड्रोन के इस्तेमाल के लिए मना किया गया है। अखबार के मुताबिक, ''भारत अपने अभ्यास सत्र को गुप्त रखना चाह रहा है। इसका खुलासा वाका के नवीनीकरण में शामिल श्रमिकों को जारी एक ईमेल के लीक होने से होता है।''

इयान हीली ने कहा, ''भारत ऑस्ट्रेलिया में वही कर रहा है, जो ऑस्ट्रेलिया भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में किया करता था। जब आप मीडिया के लिए खुद को उपलब्ध रखते हैं और उनका फायदा उठाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के लोगों और यहां आए भारतीयों से मिलते हैं तो यह आपके दौरे को और भी अधिक खुशहाल बना देगा।''

ये भी पढ़ें:तिलक को तीसरे मैच में दो बार सिर पर लगी चोट, मैच के बाद वजह बताई

उन्होंने आगे कहा, ''इसलिए शायद ट्रेनिंग उनके लिए सुरक्षित स्थान है, और उन्हें कुछ काम करने हैं और वे इसे लोगों की नजरों से दूर रखना चाहते हैं। ये कभी काम नहीं करता। जब आप ऐसा करते हैं तो टीम आराम से नहीं बैठती, जब आप खुद को बंद कर लेते हैं तो मीडिया दबाव बनाना शुरू कर देता है और टीम आराम से नहीं बैठ पाती। इंग्लैंड ने ऐसा किया था, जब उन्होंने खुद को खुला रखा और जब नहीं रखा तो प्रदर्शन में काफी अंतर था। आपको अपनी टीम को आराम देने और कुछ शुरुआती मीडिया की ज़रूरत है, फिर ऑस्ट्रेलिया में चीजें बहुत आसान लगती हैं। इसलिए, भारत, बस सावधान रहो।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें