'जब रन नहीं बनते तो दबाव होता है', रिपोर्टर के सवाल पर शुभमन गिल ने दिया करारा जवाब
- शुभमन गिल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है। गिल पिछले कुछ समय से भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और सफल रहे हैं।
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने टेस्ट में नंबर तीन पर अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने खुद ये स्थान अपने लिए चुना था और अब इस नंबर पर भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपने करियर की सबसे शानदार पारियों में से एक खेली। उन्होंने मुंबई में खेले जा रहे मैच में 90 रन की शानदार पारी खेली और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने नंबर तीन पोजिशन को लेकर बन रहे दबाव वाले सवाल पर मजेदार जवाब दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल से पूछा गया, ''जब से आप तीसरे नंबर पर आए हो, क्या जब रन नहीं बनते तो आप पर दबाव होता है? तब माइंडसेट क्या होता है। गिल ने कहा, "मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से? मुझे लगता है कि मेरे लिए यह साल बहुत बढ़िया रहा है। मैंने पिछला टेस्ट खेला, मुझे दो बार शुरुआत मिली, मैं इसे भुना नहीं पाया, यह एक अलग बात है। लेकिन मैं इस पारी में बहुत आश्वस्त था, मुझ पर कोई दबाव नहीं था।"
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि जब आप गेंदबाजों पर दबाव डालते हैं, तो उनके लिए एक एरिया में गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है और हमने यही बात की। जिस तरह से ऋषभ ने आकर बाउंड्रीज मारना शुरू किया, उस सत्र में वे अपनी लाइन और लेंथ के साथ बहुत ज्यादा सही नहीं थे, इसलिए हम इसका फायदा उठाने में सक्षम रहे।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।