अश्विन ने भी माना, जीत के लिए बल्लेबाजों को करनी होगी अच्छी बैटिंग; मिचेल के कैच पर भी किया रिएक्ट
- स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्वीकार किया कि वानखेड़े स्टेडियम की टर्न लेती पिच पर 150 के आसपास का लक्ष्य भारतीय बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। अश्विन ने कहा कि हमें बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।
भारतीय टीम के पास तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए अच्छा मौका है। गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया है। मैच के तीसरे दिन पहले सेशन के शुरुआती ओवरों में भारतीय टीम न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को जल्द से जल्द खत्म करना चाहेगी। क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम पहले ही 143 रन की बढ़त बना चुकी है और अगर भारत को मैच जीतना है तो उसे कीवी टीम को इसी स्कोर के आस-पास ऑलआउट करना होगा। अश्विन का भी मानना है कि भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड द्वारा मिलने वाला लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा। वहीं उन्होंने डेरिल मिचेल के कैच पर भी अपने प्रतिक्रिया दी है।
अश्विन ने कहा, ''मैं खुद से यही कह रहा था कि ये वैसे भी जाने ही वाला है, मैं सिर्फ जितना संभव हो सके गेंद तक पहुंचना चाह रहा था और मेरे पास अच्छे हाथ है, इसलिए मैंने उन पर विश्वास किया और आगे बढ़ने दिया।''
न्यूजीलैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी पारी में नौ विकेट पर 171 रन बनाए, जिससे उसके पास 143 रन की बढत हो गई है। भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच अनिल कुंबले का मानना है कि यह लक्ष्य आसान नहीं होगा।
अश्विन ने जियो सिनेमा पर इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक से कहा, ''हमें उनकी पारी का अंत करना होगा। इस पारी में बचाया गया हर रन अहम है। इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं है। हमें बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।’’
अश्विन इस पिच पर धीमी उछाल से हैरान है क्योंकि आम तौर पर मुंबई में ऐसा नहीं होता। अश्विन ने कहा, ''मुझे लगा था कि और उछाल होगी। यहां काफी धीमी उछाल है जबकि मुंबई की पिच ऐसी नहीं होती। मैच दो हिस्सों में बंट गया है। एक पवेलियन छोर और दूसरा छोर और दोनों की प्रकृति अलग है। ड्रेसिंग रूम की तरफ से गेंदबाजी करने पर यह सपाट है और उछाल बहुत कम है।’’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।