Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमShoaib Akhtar says pakistan want to see virat kohli and as of now India is coming to Pakistan mentioned war period

भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगा या नहीं, फैसला BCCI नहीं बल्कि… क्या बोल गए शोएब अख्तर

  • पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आ रही है। उनका मानना है कि जिस तरह से युद्ध के समय पर्दे के पीछे बातचीत से हल निकलते थे, उसी तरह कुछ यहां देखने को मिल सकता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 01:45 PM
share Share
Follow Us on

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में 100 दिन से भी कम बचे हैं। लेकिन टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर संशय बरकरार है। भारत ने पाकिस्तान में जाने से इनकार कर दिया है, जिससे 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान स्थल को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। भारत हाइब्रिड मॉडल के लिए इच्छुक है लेकिन पाकिस्तान इसके लिए सहमत नहीं हो रहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि उनको लगता है कि भारत पाकिस्तान में आ रहा है। उनका मानना है कि बीसीसीआई इस मामले में कुछ नहीं कर सकता है बल्कि भारत सरकार या पाकिस्तान को इस मामले का हल निकालना होगा।

शोएब अख्तर ने एनडीटीवी के हवाले से कहा, ''दरवाजे के पीछे बातचीत होगी। युद्ध के दिनों में भी पर्दे के पीछे बातचीत होती थी। हमें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। हमें समस्या खत्म करने की ओर देखना चाहिए। हम यह जानते हैं कि आईसीसी के लिए 95-96 प्रतिशत स्पॉन्सरशिप भारत से आता है।

उन्होंने आगे कहा, ''ये सरकार पर निर्भर करता है, इसका बीसीसीआई से कोई लेना-देना नहीं है। विराट कोहली पहली बार पाकिस्तान में खेलने का प्रयास कर रहे हैं। पाकिस्तान के लोग विराट कोहली को पाकिस्तान में देखना चाहते हैं। कल्पना कीजिए कि वह पाकिस्तान में शतक बना दे। पाकिस्तान की ऐसी छवि बनी है कि वह वर्ल्ड जैसे टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर सकता। अगर ये (चैंपियंस ट्रॉफी) होती है तो ये बड़े आयोजनों के लिए एक कदम होगा। मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा। उम्मीद है कि ऐसा होगा। आखिरी समय तक इंतजार करें। मुझे लगता है कि फिलहाल, भारत पाकिस्तान आ रहा है।"

ये भी पढ़ें:अश्विन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, चाहिए सिर्फ 6 विकेट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने सोमवार को कहा था कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से बीसीसीआई के इनकार पर उन्हें आईसीसी से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को स्पष्ट कर दिया था कि वह अपनी राष्ट्रीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। बीसीसीआई चाहता है कि उसके मैच किसी अन्य देश में कराये जाये।

पीसीबी ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज कर दिया है और आईसीसी से स्पष्टता मांगी है कि भारत पाकिस्तान की यात्रा क्यों नहीं करना चाहता है। भारतीय टीम ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में नहीं खेला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें