Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS india spinner r Ashwin needs 6 Wickets to become First Player in world to achieve 200 wtc wicket

अश्विन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले बॉलर; चाहिए सिर्फ 6 विकेट

  • अश्विन के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 200 विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज बनने का मौका है। अश्विन के नाम 194 विकेट है और उन्हें ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 6 विकेट की जरूरत है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 11:18 AM
share Share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर से शुरू होगा। इस सीरीज पर दुनिया भर के फैंस की नजरें होंगी, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बनी दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच ये भिड़ंत होने वाली है। भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने की हैट्रिक लगाने का सुनहरा मौका है। ये सीरीज जीतने पर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ में बना रहेगा। ऑस्ट्रेलिया की नजरें लंबे समय बाद घर पर सीरीज जीतने पर होंगी। इस सीरीज के दौरान भारत के अनुभवी स्पिनर अश्विन के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के स्टार स्पिनर अश्विन सीरीज जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उनके पास काफी अनुभव है और ऑस्ट्रेलिया में वह पिछले दौरे पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे। उन्होंने तीन टेस्ट में 12 विकेट लिए। अश्विन अपने इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। हाल ही में अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में पीछे छोड़ा है।

ये भी पढ़ें:IPL नीलामी में मोहम्मद शमी को होगा भारी नुकसान, संजय मांजरेकर ने बताई वजह

अश्विन के पास इस सीरीज के दौरान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 200 विकेट पूरा करने का सुनहरा मौका है। अगर वह पांच मैच के दौरन 6 विकेट लेने में सफल होते हैं, तो वह डब्ल्यूटीसी में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनेंगे। अश्विन के नाम 194 विकेट हैं। नाथन लियोन ने 187 विकेट चटकाए हैं। एक ही वर्ष में टेस्ट पदार्पण करने वाले लियोन और अश्विन 22 नवंबर में पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेल के लंबे प्रारूप में आठवीं बार आमने-सामने होंगे।

WTC में सबसे ज्यादा विकेट

रवि अश्विन (भारत) 194

नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) 187

पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) 175

मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 147

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 134

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें