Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Australian legend Ricky Ponting backs Virat kohli to score big during Border Gavaskar Trophy

'महान खिलाड़ियों पर अंगुली नहीं उठा सकते', विराट कोहली की फॉर्म पर रिकी पोंटिंग बोले

  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड अच्छा है और उन्हें हैरानी नहीं होगी कि अगर वह पहले ही मैच से रन बनाने लगे।

Himanshu Singh भाषाSat, 9 Nov 2024 07:23 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत के चैंपियन बल्लेबाज विराट कोहली का आकलन मौजूदा फॉर्म के आधार पर नहीं होना चाहिए, क्योंकि वह पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में दमदार वापसी कर सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली छह पारियों में 93 रन ही बना सके।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने आईसीसी से कहा, ''मैं विराट के बारे में पहले भी बोल चुका हूं। आप महान खिलाड़ियों पर ऊंगली नहीं उठा सकते। इसमें कोई शक नहीं कि वह महान क्रिकेटर है।''

उन्होंने कहा, ''उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। ऑस्ट्रेलिया में उसका रिकॉर्ड भी बेहतरीन है। वह इस सीरीज में सब कुछ बदल सकता है। अगर विराट पहले ही मैच से रन बनाने लगे तो मुझे हैरानी नहीं होगी।’’

विराट ने इस साल की शुरूआत से छह टेस्ट में 22.72 की औसत से रन बनाए हैं जो 2011 में पदार्पण के बाद से उनका न्यूनतम औसत है। वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी दस साल में पहली बार शीर्ष 20 से बाहर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:जसप्रीत बुमराह के इस रिकॉर्ड पर अर्शदीप-हार्दिक की नजरें, चाहिए सिर्फ इतने विकेट

पोंटिंग ने कहा, ''मैने विराट के बारे में एक आंकड़ा पढा। इसमें कहा गया कि पिछले पाच साल में उसने सिर्फ दो (तीन) टेस्ट शतक लगाए। यह सही नहीं लगता लेकिन अगर है तो चिंता की बात है। दुनिया में शीर्ष स्तर का कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा नहीं होगा, जिसने पांच साल में दो ही टेस्ट शतक लगाए हों।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें