Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमRCB Director of Cricket Mo Bobat gives update on captaincy we have not made any decision

विराट कोहली फिर संभालेंगे RCB की कप्तानी या बनेगा नया कप्तान? फ्रेंचाइजी ने दिया अपडेट

  • आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने कहा है कि फ्रेंचाइजी ने अभी तक कैप्टेंसी को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। टीम ने पिछले सीजन कप्तान रहे फाफ डुप्लेसी को रिलीज कर दिया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 04:34 PM
share Share

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए होने वाली नीलामी से पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उन टीमों में से हैं, जिन्होंने सबसे कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इस बार कई फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान भी रिलीज किए, इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम भी मौजूद है। पिछले कुछ सीजन में फाफ डुप्लेसी ने आरसीबी की कप्तानी की थी लेकिन आगामी सीजन से पहले बेंगलुरु ने फाफ से नाता तोड़ लिया है, जिसके बाद कई रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा जा रहा है कि कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने कहा कि आईपीएल के आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी की कप्तानी कौन करेगा, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

विराट कोहली ने 2022 सीजन से पहले टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। वह नौ साल तक टीम के कप्तान रहे। इस दौरान 2016 में उनकी कप्तानी में टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी, जहां वे आठ रन से हार गए थे। आरसीबी ने गुरुवार को आगामी मेगा नीलामी से पहले विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया है।

आरसीबी द्वारा शेयर वीडियो में क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने कहा, ''मुझे जो भी सुन रहे हैं उन्हें निराश करने के लिए खेद है। हमने अभी तक कप्तानी या उस पर (बतौर कप्तान कोहली की वापसी) फैसला नहीं लिया है। हम विकल्पों के लिए खुले हैं। हमने जो एकमात्र स्पष्ट निर्णय लिया वह फाफ को रिटेन न करना था। उन्होंने पिछले साल और उससे पहले के साल में शानदार प्रदर्शन किया था। हम नीलामी में जाने से पहले बहुत खुले दिमाग से काम लेंगे।"

ये भी पढ़ें:सरफराज से चिढ़े कीवी बैटर्स ने अंपायर से की शिकायत, रोहित-कोहली ने मैटर संभाला

उन्होंने आगे कहा, ''मोहम्मद सिराज को रिटेन ना करने का फैसला काफी मुश्किल था। हम उनके योगदान को महत्व देते हैं, क्योंकि वे पिछले कुछ सालों में आरसीबी और भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। हालांकि, हम नीलामी में अधिक से अधिक विकल्पों के साथ उतरना चाहते थे, खासकर एक संतुलित गेंदबाजी आक्रमण तैयार करने के लिए जो आईपीएल और अन्य प्रारूपों में प्रभावी रूप से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हो।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें