Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़पर्दे के पीछेDaryl Mitchell complain to the umpire about Sarfaraz Khan Rohit sharma and virat kohli defend

सरफराज खान से चिढ़े कीवी बल्लेबाजों ने अंपायर से की शिकायत, मामले को रोहित-कोहली ने संभाला

  • न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने शुक्रवार को तीसरे टेस्ट के पहले दिन सरफराज खान की शिकायत अंपायर से की। कीवी बल्लेबाज सरफराज की बातों से काफी परेशान थे। हालांकि रोहित और कोहली ने मामले को संभाला।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 03:00 PM
share Share

न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने उतरी भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट मैच के शुरुआती दिन अच्छा प्रदर्शन किया है। तीसरे टेस्ट के पहले दिन ही सरफराज खान की शिकायत कीवी बल्लेबाजों ने फील्ड अंपायर से की, क्योंकि वह लगातार बल्लेबाजों को डिस्टर्ब कर रहे थे। जिसके कारण अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने रोहित शर्मा और सरफराज को कड़ी चेतावनी दी। इस दौरान विराट कोहली भी मौजूद रहे। अंपायर ने भारतीय खिलाड़ियों से इस मामले पर काफी देर तक बात भी की।

भारतीय टीम के फील्डर सरफराज खान तीसरे मैच के दौरान शार्ट लेग/सिली पॉइंट पर फील्डिंग करते हुए दिखे। इस दौरान वह न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल और विल यंग से लगातार बातचीत करते हुए नजर आए। इससे कीवी बल्लेबाज काफी चिढ़ गए और अंपायर से शिकायत की। ये घटना न्यूजीलैंड की पारी के 32वें ओवर में हुई। अंपायरों ने रोहित शर्मा और सरफराज दोनों को मैदान पर बुलाया और उनसे गंभीर बातचीत करते हुए देखा गया।

विराट कोहली भी रोहित शर्मा के साथ अंपायर से बातचीत करते दिखे। कमेंटेटर ने ऑन एयर बताया कि डेरिल मिचेल ने अंपायर से शिकायत की थी कि उन्हें सरफराज की बातों से परेशानी हो रही है। हालांकि बाद में रोहित ने मिचेल से भी बात की और मामला यही खत्म हो गया।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी: टीम इंडिया लाहौर आएगी...आखिर वसीम अकरम को क्यों है इतना यकीन?

वानखेड़े स्‍टेडियम में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि टीम में दो बदलाव हैं। मिचेल सैंटनर की जगह ईश सोढ़ी तथा टिम साउदी की जगह मैट हेनरी को एकादश में शामिल किया गया हैं। वहीं भारतीय टीम एक बदलाव है जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज का एकादश में जगह दी गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें