CSK के लिए खेल सकते हैं ऋषभ पंत, रैना ने धोनी के साथ हुई मीटिंग का किया खुलासा
- सुरेश रैना का मानना है कि ऋषभ पंत अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंत और धोनी हाल ही में मिले थे।
दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को आईपीएल मेगा नीलामी से पहले टीम के कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है। पंत ने पिछले महीने ही दिल्ली से अलग होने का हिंट दे दिया था। उन्होंने फैंस से पूछा था कि अगर वह नीलामी में जाते हैं तो उन्हें कितना भाव मिलेगा। आगामी नीलामी में ऋषभ पंत उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होंगी, जिन पर फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगाने वाली है। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने पंत की अगली टीम को लेकर बड़ा हिंट दिया है। उन्होंने बताया है कि पंत शायद आगामी सीजन में सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आएं।
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेस रैना ने खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से मुलाकात की थी और वहां पर ऋषभ पंत भी मौजूद थे। रैना ने जियो सिनेमा पर कहा,''मैं दिल्ली में एमएस धोनी से मिला, पंत भी वहां था। मुझे लग रहा है कि कुछ बड़ा होने वाला है। कोई जल्द ही पीली जर्सी पहनने वाला है।''
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नौ साल तक दिल्ली के लिए खेलने के बाद टीम से बाहर हुए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए 111 मैच खेले और 35.31 की औसत और 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं। दिल्ली कैपटिल्स द्वारा रिटेन खिलाड़ी अक्षर पटेल (16 . 5 करोड़ रूपये), कुलदीप यादव (13 . 25 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़), अभिषेक पोरेल (चार करोड़)।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।