Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमMohammed Shami will join India Squad After 2nd Test vs Australia confirms childhood coach Mohammed Badruddin

शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन ने फैंस को दी खुशखबरी, गेंदबाज को AUS दौरे के लिए बताया फिट

  • भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन ने बताया है कि शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि दूसरे टेस्ट के बाद वह टीम से जुड़ेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 06:39 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए चार विकेट चटकाए और 19 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान वह फिट नजर आए, जिससे उनके बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इस बीच उनके बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन ने खुलासा किया कि शमी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

पिछले साल विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहे शमी के टखने में चोट थी जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था। चोट से उबरने के बाद करीब एक साल बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे शमी ने रणजी ट्रॉफी मैच में मध्यप्रदेश की पारी के अंत में लय हासिल की और 19 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट चटकाए। वह फील्डिंग करते हुए भी दिखे।

बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ''वह भारतीय टीम से एडिलेड टेस्ट (दूसरा मैच) के बाद जुड़ेगा। अब वह वापस आ गया है, उसे फिटनेस को साबित किया और विकेट भी लिए। वह दौरे के दूसरे हाफ में भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा।''

ये भी पढ़ें:POK में ट्रॉफी को घूमाना चाहता था पाकिस्तान, ICC ने दे दिया करारा झटका

वहीं बंगाल के कोच लक्ष्मीरतन शुक्ला ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उनके नजरिये से 34 वर्षीय गेंदबाज टखने की चोट से उबरने के बाद फिट होकर बढ़िया फॉर्म में दिखाई दे रहा है। बंगाल के कोच शुक्ला ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ‘‘पीटीआई-भाषा’’ से कहा,‘‘शमी ने एक साल के बाद मैदान पर बहुत अच्छी तरह वापसी की है। उनकी प्रतिभा और समर्पण अद्भुत है। पता ही नहीं चल रहा है कि वह साल भर बाद मैदान पर लौटे हैं। यही एक बड़े खिलाड़ी की निशानी होती है कि वह खुद को हर माहौल के मुताबिक ढाल लेता है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें