Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ricky Ponting picks Rishabh Pant or Steve Smith as the leading run getter in Border Gavaskar Trophy

रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी, बताया कौन बनाएगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन?

  • रिकी पोंटिंग ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उन क्रिकेटरों का नाम बताया है जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं। इनमें एक भारतीय और एक ऑस्ट्रेलियन है और दोनों मिडिल ऑर्डर बैटर हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Nov 2024 12:43 PM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो रही है, जो कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से भी जानी जाती है। इस सीरीज को लेकर अब चर्चा और भी तेज हो गई है। इसके पीछे कई कारण हैं, लेकिन हम यहां उन कारणों की बात नहीं कर रहे, बल्कि आप इस बारे में जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस सीरीज को लेकर क्या भविष्यवाणी की है। रिकी पोंटिंग ने उन दो खिलाड़ियों का नाम बताया है, जो उनके मुताबिक इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकता है। पोंटिंग ने एक भारतीय और एक ऑस्ट्रेलियन प्लेयर को इसलिए चुना है।

दरअसल, रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में बात करते हुए कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टॉप स्कोर ऋषभ पंत और स्टीव स्मिथ हो सकते हैं। ऋषभ पंत को अब ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है, जबकि स्टीव स्मिथ पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी हैं और उन्हें अपनी परिस्थितियों का अंदाजा है। पोंटिंग ने कहा, “मुझे लगता है कि स्मिथ, यह तथ्य कि वह सलामी बल्लेबाज से वापस नंबर 4 पर आ गए हैं, शायद यह महसूस कराता है कि उसके पास साबित करने के लिए और भी बहुत कुछ है। उन्हें ये साबित करना है कि वे नंबर चार पर बेस्ट दे सकते हैं। वहीं, ऋषभ पंत के टीम में वापस आने और संभवतः मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के साथ जब गेंद की चमक और कठोरता थोड़ी कम हो जाती है और वह जिस फॉर्म में है, मैं उसे लीडिंग रन स्कोरर के रूप में भी चुनूंगा।”

ये भी पढ़ें:श्रीलंका की T20 और वनडे टीम का ऐलान, न्यूजीलैंड से होगी रोमांचक सीरीज

रिकी पोंटिंग ने ये भी बताया है कि इस सीरीज को कौन जीतने वाला है। हालांकि, इसकी भविष्यवाणी वे पहले ही कर चुके हैं और उसी प्रिडिक्शन पर अभी भी टिके हुए हैं। रिकी पोंटिंग ने कहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीत दर्ज करेगी। पोंटिंग ने भारत की गेंदबाजी को लेकर कहा, "मोहम्मद शमी की वजह से उस गेंदबाजी समूह में बहुत बड़ा अंतर आ गया है। उस समय (अगस्त में) भी कुछ अटकलें थीं कि शमी फिट होंगे या नहीं। मुझे लगता है कि भारत के लिए हर एक टेस्ट मैच में 20 विकेट लेना सबसे बड़ी चुनौती होगी। मुझे लगता है कि वे मौजूदा बल्लेबाजों के साथ यहां अच्छी बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन उनकी परेशानी गेंदबाजी होने वाली है" भारत के पास इस समय एक ही अनुभवी पेसर हैं, जसप्रीत बुमराह। इनके अलावा अन्य कोई गेंदबाज उस तरह की लय में नजर नहीं आ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें