IPL नीलामी में मोहम्मद शमी को होगा भारी नुकसान, संजय मांजरेकर ने बताई वजह
- भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि चोट से लंबे समय बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी को आईपीएल नीलामी में कम कीमत मिलेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि कई फ्रेंचाइजी उनको खरीदने की इच्छुक होंगी।
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लंबे समय बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी की है। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच में बंगाल के लिए खेलते हुए सात विकेट चटकाए। हालांकि भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि वह चोट से वापसी कर रहे हैं और टीम मैनेजमेंट उनकी वापसी को लेकर जल्दबाजी में नहीं है। वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि चोट से वापसी कर रहे मोहम्मद शमी पर आगामी आईपीएल नीलामी में ज्यादा बड़ी बोली नहीं लगेगी।
संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''निश्चित तौर पर टीमें उनके लिए बोली लगाएंगी। लेकिन शमी के चोट के इतिहास को देखते हुए और पिछली चोट से लंबे समय बाद वापसी के कारण सीजन के बीच में उनके चोटिल होने की संभावना रहती है। अगर एक फ्रेंचाइजी उन पर ज्यादा पैसे खर्च करती है और उन्हें सीजन के बीच में खो देती है, तो उनके पास काफी कम विकल्प होंगे और इसी कारण उनकी कीमत में कमी आ सकती है।''
टखने की चोट से उबरने के बाद शमी ने एक साल के अंतराल पर प्रतिस्पर्धी मैच में वापसी की। उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबले में बंगाल की ओर से प्रभावशाली प्रदर्शन किया और सात विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अब मोहम्मद शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि कई रिपोर्ट में सामने आया था कि शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है।
आईपीएल 2023 में मोहम्मद शमी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 17 पारियों में 28 विकेट चटकाए थे। पिछले साल नवंबर में चोटिल होने से पहले शमी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे और वनडे विश्व कप में धमाल मचाया था। हालांकि पिछले कुछ महीनों में शमी ने सिर्फ कुछ मैच ही खेले हैं और इस वजह से फ्रेंचाइजी उनपर ज्यादा बड़ी बोली लगाने की ओर नहीं देखेंगी। 2022-23 में वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, जहां उन्हें टीम ने 6.25 करोड़ में खरीदा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।