Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India will be bit low on confidence after New Zealand loss says Marnus Labuschagne ahead of BGT series

मार्नस लाबुशेन ने पर्थ टेस्ट से पहले खेला खतरनाक 'माइंड गेम', टीम इंडिया को लेकर दिया ये बयान

  • ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार सीरीज हारने की हैट्रिक रोकने के लिए अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। वहीं, मेहमान टीम भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज मिली हार से उबरकर नई शुरुआत करना चाहेगी।

Vikash Gaur एएनआई, पर्थWed, 20 Nov 2024 09:30 AM
share Share

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने मंगलवार को कहा है कि टीम इंडिया इंडिया का आत्मविश्वास इस समय थोड़ा कम होगा, क्योंकि वे इस बड़ी सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हारकर यहां आए हैं। मार्नस लाबुशेन ने ये बयान देकर पर्थ टेस्ट से पहले भारत के खिलाफ माइंड गेम खेला है। बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी के फाइनल को देखते हुए दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।

ये सीरीज सिर्फ WTC Final में पहुंचने के नजरिए से ही अहम नहीं है, बल्कि इसलिए भी सुर्खियों में है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दस साल से ये सीरीज नहीं जीती है। घर पर दो बार ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज हार चुकी है। ऐसे में अब टीम हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी। वहीं, टीम इंडिया चाहेगी इस सीरीज को बड़े मार्जिन से जीतकर WTC Final में अपनी जगह पक्की की जाए। हालांकि, इस सीरीज से पहले घर पर न्यूजीलैंड से मिली 3-0 की हार भारत को कचोट रही होगी।

ये भी पढ़ें:पैसों की वजह से DC ने पंत को नहीं किया रिटेन? विकेटकीपर ने बताई सच्चाई

इसी को लेकर मार्नस लाबुशेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह आंकना वाकई मुश्किल है; उन्होंने पूरी तरह से अलग परिस्थितियों, स्पिनिंग परिस्थितियों में खेला, लेकिन मेरा मतलब है, भारत का अपने घर में हार के बाद यहां आना, ऐसा कुछ है जो पहले कभी नहीं हुआ। इसलिए, मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात है, क्योंकि वे शायद थोड़े कम आत्मविश्वास के साथ मैदान पर होंगे। टेस्ट जीत के बाद नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड से 0-3 से हार गए। इससे उनके आत्मविश्वास को थोड़ा नुकसान पहुंचेगा।"

हालांकि, उन्होंने माना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप अच्छी है। उन्होंने कहा, "लेकिन ये मानना चाहिए कि आखिरकार, वे एक बेहतरीन टीम हैं, वे दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक हैं। आप ऐसी टीम को कभी कम नहीं आंक सकते।" भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछली चार सीरीजों की स्कोरलाइन 2-1 - 2-1 ही रही है। हालांकि, टीम इंडिया इस बार 2-1 से सीरीज जीतकर संतुष्ट नहीं होगी। उनको WTC फाइनल में पहुंचने के लिए 4-0 की जीत चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें