Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रोचकformer sa pacer Dale Steyn predicts South Africa Marco Jansen to get sold for Rs 10 Crore in IPL mega auction

भारतीय खिलाड़ियों की नाक में दम करने वाले मार्को यानसेन को नीलामी में मिलेगी बड़ी राशि, डेल स्टेन ने की भविष्यवाणी

  • दिग्गज डेल स्टेन का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्का यानसेन को आगामी आईपीएल नीलामी में 10 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। मार्को ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से प्रभावित किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 03:00 PM
share Share
Follow Us on

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने युवा ऑलराउंडर मार्को यानसेन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि आगामी आईपीएल नीलामी में यानसेन पर बड़ी बोली लग सकती है। आईपीएल की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित की जाएगी। मार्को यानसेन ने नीलामी के लिए खुद को ऑलराउंडर श्रेणी में रजिस्टर कराया है और अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये रखा है।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने तीसरे मैच में चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया। यानसेन ने 17 गेंद में तूफानी 54 रन बनाए। एक समय उन्होंने अफ्रीका के फैंस की उम्मीद जगा थी। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए। यानसेन ने सिर्फ 16 गेंदों पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया।

मार्को के प्रदर्शन को देखने के बाद डेल स्टेन ने 24 वर्षीय खिलाड़ी के प्रदर्शन की सराहना की और भविष्यवाणी की कि आगामी आईपीएल नीलामी में वह कम से कम 10 करोड़ रुपये में बिकेगा। डेल स्टेन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "मार्को यानसेन। 10 करोड़ का खिलाड़ी? मैं तो यही कहूंगा।"

ये भी पढ़ें:SA को हरा भारत ने की AUS के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, लिस्ट में 5वें नंबर पर PAK

220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम टारगेट के काफी करीब पहुंचकर हार गई। 18वें ओवर में हेनरिक क्लासेन (41) और 20वें ओवर में मार्को यानसन 17 गेदों में (54) रन को अर्शदीप सिंह ने आउटकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 208 रन ही बना सकी और 11 रन से मुकाबला हार गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें