Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमind vs nz New Zealand spinner Ajaz Patel says Batting will be challenging on third day Wankhede pitch

तीसरे दिन के खेल के शुरू होने का एजाज पटेल कर रहे इंतजार, कहा- हम जो भी स्कोर बनाएंगे...

  • एजाज पटेल का मानना है कि वानखेड़े की पिच पर तीसरे दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। हालांकि उन्होंने कहा है कि टीम जितने भी रनों का लक्ष्य रखेगी, उसे डिफेंड करने के लिए पूरा दम लगाना होगा।

Himanshu Singh भाषाSat, 2 Nov 2024 10:20 PM
share Share

न्यूजीलैंड का दूसरी पारी में बस एक विकेट बचा है और उसने 143 रन की बढ़त हासिल कर ली है लेकिन स्पिनर एजाज पटेल को भरोसा है कि वानखेड़े की तेजी से खराब होती पिच पर इस छोटे स्कोर का पीछा करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी आसान नहीं होगा। भारत की पहली पारी में 103 रन देकर पांच विकेट झटकने वाले पटेल ने कहा कि तीसरे दिन का नतीजा इस बात पर निर्भर करेगा कि पहले सत्र में विकेट कैसा व्यवहार करता है।

पटेल से जब यह पूछा गया कि क्या यह स्कोर काफी होगा तो उन्होंने कहा, ‘‘हम जो भी स्कोर बनाएंगे, हमें भारत को रोकने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना होगा। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि विकेट आगे कैसा व्यवहार करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी तेजी से टर्न हो रहा है। इस पर कितना टर्न और उछाल होगा, यह अनिरंतर है। लेकिन एक स्पिनर के तौर पर यह उत्साहजनक है कि आपको पिच से मदद मिलेगी। जिससे बल्लेबाजी के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा।’’

ये भी पढ़ें:'जब रन नहीं बनते तो दबाव होता है', रिपोर्टर के सवाल पर गिल ने दिया करारा जवाब

पटेल ने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से दोनों ओर से टर्न ले रहा है। उछाल थोड़ा विविधता भरा है इसलिए बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से यह एक चुनौती हो सकती है।’’ हालांकि उन्होंने कहा कि पिच सुबह स्पिनरों के लिए अनुकूल नहीं थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें