Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमravindra jadeja on breaking ishant sharma and zaheer khan record It was not easy bowl in the heat

टेस्ट में 14वीं बार पांच विकेट हॉल लेने में रविंद्र जडेजा के छूटे पसीने, इंशांत-जहीर का रिकॉर्ड तोड़ने पर ये कहा

  • भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पांच विकेट हॉल लिया। उन्होंने कहा कि वानखेड़े में काफी गर्मी थी और गेंदबाजी करने में मुश्किल हो रही थी।

Himanshu Singh भाषाFri, 1 Nov 2024 09:19 PM
share Share

रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर से पांच विकेट लेने से खुश हैं लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि धीमी गति वाली पिच पर उमस भरे हालात में गेंदबाजी करना बहुत कठिन काम था। जडेजा ने 14वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। वह गुड लेंथ स्पॉट पर पिच करते हुए और विविधता भरे उछाल को अपने पक्ष में करते हुए खतरनाक दिख रहे थे। जडेजा ने इशांत और जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जडेजा का पिच का आकलन इस बात का भी संकेत था कि संभवतः रविचंद्रन अश्विन की गेंद की गति थोड़ी धीमी हो गई क्योंकि पिच से मदद लेने के लिए उन्हें अपने कंधों का अधिक इस्तेमाल करना था।

जडेजा ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा, ‘‘मुझे लगा कि आपको (गति के मामले में) मिली जुली गेंदबाजी करने की आवश्यकता है। विकेट में उछाल है लेकिन गेंद ऊपर नहीं उठ रही है। जब तक आप बहुत अधिक कंधों का इस्तेमाल नहीं करते, तब तक यह मुश्किल है।’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें पता है कि उन्होंने जहीर खान और इशांत शर्मा (दोनों के 311 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है तो इस 35 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि वह आंकड़े तभी देखते हैं जब कोई सीरीज नहीं चल रही होती है और वह घर पर होते हैं।

ये भी पढ़ें:KKR की रिटेंशन लिस्ट में पहले नंबर पर थे श्रेयस अय्यर, बाहर होने की वजह आई सामने

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक विशेष प्रयास था क्योंकि इस गर्मी में गेंदबाजी करना आसान नहीं था। यहां तक ​​कि वॉशिंगटन सुंदर ने भी अच्छी गेंदबाजी की और सभी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। अब हमारे बल्लेबाजों को मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत होगी।’’ दिन के अंतिम आधे घंटे में एक झटके में तीन विकेट गंवाने के बारे में जडेजा ने कहा कि शनिवार को पहला लक्ष्य अच्छी बल्लेबाजी करना होगा जिससे उन्हें पहली पारी में बढ़त मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें