Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमIND vs AUS Robin Uthappa feels team india needs someone like Cheteshwar Pujara in Test

'कोई खिलाड़ी जिम्मेदारी लेने वाला नहीं', टेस्ट टीम में पुजारा जैसे खिलाड़ी की जरूरत; उथप्पा ने बताई वजह

  • रॉबिन उथप्पा का मानना है कि भारतीय टेस्ट टीम में उन्हें ऐसा कोई खिलाड़ी नजर नहीं आता, जिम्मेदारी ले सके। उन्हें लगता है कि टीम को पुजारा जैसे खिलाड़ी की जरूरत है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 08:55 PM
share Share
Follow Us on

भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि भारतीय टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी की अब भी जरूरत है। उनका मानना है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के चुनौतीपूर्ण दौरे के दौरान लोकेश राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन जैसे किसी खिलाड़ी की जरूरत होगी जो पारंपरिक शैली का क्रिकेट खेल सके।

‘जियो सिनेमा’ और ‘स्पोर्ट्स 18’ के विशेषज्ञ उथप्पा ने मीडिया से ऑनलाइन बात करते हुए कहा, ‘‘हमें किसी रक्षात्मक खिलाड़ी की जरूरत है। कोई ऐसा खिलाड़ी जो पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट खेल सके। अभी लोकेश राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो यह भूमिका निभा सकते हैं।’’

पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 और 2020-21 में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन इस बार सौराष्ट्र का यह अनुभवी खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है।

उथप्पा ने कहा, ‘‘लोकेश राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन एंकर (एक छोर पर टिककर खेलने वाला खिलाड़ी) की भूमिका निभा सकते हैं जबकि बाकी सभी उनके इर्द-गिर्द घूमते हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे अब भी लगता है कि टेस्ट टीम में पुजारा जैसे खिलाड़ी के लिए जगह है।’’

ये भी पढ़ें:कोहली का हाथ पकड़कर महिला फैन ने खिंचवाई फोटो, देखिए पूर्व कप्तान का रिएक्शन

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा कोई और खिलाड़ी नजर नहीं आता जो यह जिम्मेदारी ले सके। हर कोई सकारात्मक, आक्रामक तरीके से खेलना और तेज गति से रन बनाना पसंद करता है जिसमें शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। वह एक स्वाभाविक स्ट्रोक खेलने वाले खिलाड़ी हैं और अगर आप उसे धीमा खेलने के लिए कहेंगे तो शायद उसे यह पसंद नहीं आए।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें