विराट कोहली का हाथ पकड़कर महिला फैन ने खिंचवाई फोटो, देखिए पूर्व कप्तान का रिएक्शन
- विराट कोहली का शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला फैन उनका हाथ पकड़कर फोटो खिंचवा रही है। विराट कोहली इस समय ब्रेक पर हैं।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मुंबई में नजर आए। सोशल मीडिया पर विराट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिला फैंस उनके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में महिला फैन ने विराट कोहली का हाथ पकड़ लिया और उनके साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान कोहली ने भी जल्दबाजी नहीं दिखा और उस फैन के साथ फोटो ली। गुरुवार को मुंबई के बांद्रा स्थित कैफे बेन्ने के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट और अनुष्का की वहां की कई तस्वीरें पोस्ट की गईं। पहली तस्वीर में विराट और अनुष्का कैफे के स्टाफ के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार खेलने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां पांच मैच की सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। कोहली और रोहित इस महत्वपूर्ण सीरीज से पहले रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। कोहली का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा है। उन्होंने पिछली 25 पारियों में 30.91 की औसत से 742 रन बनाए है। रोहित ने इस दौरान रोहत ने जहां चार शतक लगाए है तो वहीं कोहली सिर्फ एक शतकीय पारी खेली है और वह भी अहमदाबाद की सपाट पिच पर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।