IPL ने किया बड़ा त्याग, अब ICC की राह पर चलने को हुआ तैयार; साल 2025 से शुरू होगी ये परंपरा
- आईपीएल ने एक बड़ा त्याग करने का फैसला किया है। आईपीएल अब आचार संहिता के मामले में आईसीसी की राह पर चलने को तैयार हो गया है। साल 2025 से आईसीसी की आचार संहिता के नियमों का पालन करने की परंपरा शुरू होगी।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद ने रविवार को फैसला किया कि 21 मार्च से शुरू होने वाले आगामी सत्र से खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता का पालन किया जाएगा जबकि महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का आयोजन चार शहरों में होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष और आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मुंबई मुंबई पत्रकारों से कहा कि आईपीएल का आगामी सत्र 23 मार्च से शुरू होगा लेकिन संचालन समिति के एक वरिष्ठ सदस्य ने स्पष्ट किया कि यह 20 या 21 मार्च को ही शुरू होगा।
यह पता चला है कि आईसीसी आचार संहिता का पालन करने का निर्णय रविवार की बैठक के दौरान लिया गया। संचालन समिति के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘आईपीएल में अब से लेवल एक, दो और तीन स्तर के उल्लघंन के लिए आईसीसी द्वारा स्वीकृत जुर्माना लगाया जाएगा। इससे पहले आईपीएल की अपनी आचार संहिता थी, लेकिन अब इसे आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार खेलने की शर्तों का पालन किया जाएगा।’’ इस बीच पता चला है कि डब्ल्यूपीएल के मैचों को लखनऊ, मुंबई, बड़ौदा और बेंगलुरु में खेला जाएगा।
वहीं, देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को रविवार को बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में निर्विरोध सचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया। जय शाह और आशीष शेलार के त्यागपत्र देने के बाद यह दोनों पद रिक्त पड़े थे। सैकिया और भाटिया इन रिक्त पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार होने के कारण निर्विरोध चुने गए। पिछले महीने आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद शाह को सचिव पद छोड़ना पड़ा था जबकि शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। सैकिया असम और भाटिया छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।