Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़indian pacer Mohammed Siraj takes Charge as DSP at Telangana DGP Office

DSP बने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज, क्रिकेट के साथ तेलंगाना में संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

  • भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तेलंगाना डीजीपी कार्यालय में डीएसपी का पदभार संभाला लिया है। तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 06:25 PM
share Share

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शुक्रवार को तेलंगाना के पुलिस उपाधीक्षक का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट करने के बाद आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। तेज गेंदबाज के साथ सांसद एम. अनिल कुमार यादव, टीजीएमआरईआईएस के अध्यक्ष मोहम्मद फहीमुद्दीन कुरैशी भी मौजूद थे। सीएम रेवंत रेड्डी ने पहले घोषणा की थी कि सिराज को प्रतिष्ठित ग्रुप-I सरकारी पद मिलेगा।

मोहम्मद सिराज ने इस सम्मान के लिए मुख्यमंत्री के प्रति अपनी प्रशंसा और आभार व्यक्त किया। तेलंगाना पुलिस ने एक्स पर लिखा, "भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को उनकी क्रिकेट उपलब्धियों और राज्य के प्रति समर्पण को सम्मान देते हुए तेलंगाना का डीएसपी नियुक्त किया गया है। वह अपनी नई भूमिका से कई लोगों को प्रेरित करते हुए अपना क्रिकेट करियर जारी रखेंगे।"

ये भी पढ़ें:तीसरे मैच के लिए हैदराबाद पहुंची भारतीय टीम, फैंस से हीरो के जैसे मिले SKY

मोहम्मद सिराज भारत के तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और अब तक 29 टेस्ट, 44 वनडे और 16 टी20 मैच खेले हैं। वह भारतीय टीम की टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे हैं। इससे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप में भी वह खेल चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें