Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Bangladesh Team India arrives Hyderabad for the third IND vs BAN T20I match

तीसरे मैच के लिए हैदराबाद पहुंची भारतीय टीम, फैंस से हीरो के जैसे मिले सूर्यकुमार यादव; देखिए

  • बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम हैदराबाद पहुंच गई है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम लगातार दूसरी टी20 सीरीज क्लीन स्वीप करने के करीब है। भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 05:00 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए हैदराबाद पहुंच गई है। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। भारत ने शुरुआती दोनों मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है और जीत हासिल की है।

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो युवा खिलाड़ियों को मौका दिया। मयंक यादव और नीतीश रेड्डी ने पहले मैच में डेब्यू किया था। इन दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। आखिरी मैच में हर्षित राणा को भी मौका मिल सकता है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में 19 विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें:बाबर के बाद अब शान मसूद को भी छोड़नी पड़ सकती है कप्तानी, लगातार 6 मैच हारे

मयंक आईपीएल 2024 के बाद चोटिल होने के कारण अधिकतर मैचों में नहीं खेल पाए थे लेकिन इस सीरीज में उन्होंने 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करके अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया है। चक्रवर्ती ने ग्वालियर में पहले मैच में तीन विकेट लेकर तीन साल के बाद राष्ट्रीय टीम में सफल वापसी की है।

बांग्लादेश सीरीज के बाद भारत न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके बाद भारत इस साल नवंबर में 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा। यह सीरीज 8 नवंबर को किंग्समीड डरबन में शुरू होगी और 15 नवंबर को समाप्त होगी।

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा , मयंक यादव, तिलक वर्मा।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिटन दास, जाकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम , तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें