पाकिस्तान के खिलाफ बाउंड्री के लिए तरसे भारतीय बल्लेबाज, 8वें ओवर में लगा पहला चौका
- भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ बाउंड्री लगाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। भारत के लिए इस मैच में शेफाली वर्मा ने पहला चौका आठवें ओवर में लगाया।
पाकिस्तान ने महिला टी20 विश्व कप के सातवें मैच में रविवार को भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 105 रन बनाए। पाकिस्तान को काफी कम स्कोर पर रोकने के बाद भारत के पास अपने नेट रनरेट को बढ़ाने का शानदार मौका था लेकिन भारतीय टीम का टॉप आर्डर 42 गेंद तक कोई बाउंड्री नहीं लगा सका। सलामी बल्लेबाज स्मृति लगातार दूसरे मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी।
स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 गेंद में सात रन बनाए। भारत का पहला विकेट 5वें ओवर में गिरा। पावरप्ले में भारतीय बल्लेबाज कोई भी बड़ा शॉट नहीं खेल सके। भारतीय पारी में पहली बाउंड्री शेफाली वर्मा ने लगाई। उन्होंने 8वें ओवर में पहली गेंद पर चौका मारा। इसके बाद अगले ओवर में भी उन्होंने बड़े शॉट खेले।
भारत के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए ये मैच जीतना काफी जरूरी है। क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने पहला मैच 58 रनों से गंवाया था। पहले मैच में भारतीय टीम 102 रनों पर ही सिमट गई थी, जिसके कारण रन रेट भी काफी खराब है। पाकिस्तान के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में टीम के पास रन रेट को बेहतर करने का मौका था लेकिन टीम कामयाब नहीं हो सकी।
भारत के लिए श्रेयंका पाटिल और अरुंधति रेड्डी ने किफायती गेंदबाजी की। अरुंधति ने चार ओवर में 19 रन पर तीन विकेट लेकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। श्रेयंका ने चार ओवर में 12 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और सोभना आशा को एक-एक सफलता मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।