Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India will never come to Pakistan now PCB missed golden chance Said Ahmed Shehzad

'अब भारत कभी पाकिस्तान नहीं आएगा…PCB ने खोया गोल्डन चांस'

  • अहमद शहजाद का मानना ​​है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताकर भारत की मेजबानी करने का सुनहरा मौका गंवा दिया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Dec 2024 06:03 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के प्लेयर अहमद शहजाद का मानना ​​है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताकर भारत की मेजबानी करने का सुनहरा मौका गंवा दिया है। गौरतलब है कि भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी अब हाइब्रिड मॉडल में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, 2027 तक सभी आईसीसी इवेंट इसी मॉडल का पालन करेंगे और पाकिस्तान भी भारत द्वारा आयोजित इवेंट में न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। आईसीसी के ऐलान के बाज शहजाद ने अपनी राय रखी और कहा कि पीसीबी ने भारत की मेजबानी का गोल्डन चांस खो दिया है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के खिलाफ हेनरिक क्लासेन कर बैठे ये गलती, ICC ने सुनाई सजा

अहमद शहजाद ने यूट्यूबर नादिर अली से कहा, "पाकिस्तान के पास भारत की मेजबानी करने का सुनहरा मौका था। सभी क्रिकेट बोर्ड ने 2021 में इस समझौते पर साइन किए थे कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। ICC पीछे नहीं हट सकता था। मुझे लगता है कि PCB ने मौका गंवा दिया है। हमें भूल जाना चाहिए कि अब भारतीय टीम कभी पाकिस्तान आएगी। बस इसे भूल जाइए। भारत को यहां लाने का एकमात्र तरीका ICC इवेंट था।"

आगे बोलते हुए, सलामी बल्लेबाज ने दो देशों की सीमा पर एक स्टेडियम बनाने और वहां मैच खेलने का एक विचित्र विचार सुझाया भी दिया।

ये भी पढ़ें:राज खुलने पर पृथ्वी शॉ को लगी मिर्ची, आलोचकों को फिर दिया मुंहतोड़ जवाब

उन्होंने कहा, "मैंने एक पॉडकास्ट किया था जिसमें मैंने बॉर्डर के पास स्टेडियम बनाने का आइडिया दिया था। एक गेट भारत की तरफ होगा, दूसरा गेट पाकिस्तान की तरफ। खिलाड़ी अपने-अपने गेट से आएंगे और खेलेंगे। लेकिन तब भी बीसीसीआई और उनकी सरकार के लिए समस्याएं होंगी। जब उनके खिलाड़ी हमारी साइड मैदान पर आएंगे तो उन्हें वीजा की जरूरत होगी जो उन्हें नहीं मिलेगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें