Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Will have to play their best Cricket at the Gabba to win the Border Gavaskar Trophy says Harbhajan Singh

हरभजन सिंह ने गाबा टेस्ट और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए बताया प्लान, टीम इंडिया को करना होगा ये काम

  • हरभजन सिंह ने कहा है कि टीम इंडिया को अगर गाबा टेस्ट मैच जीतना है तो फिर अपनी बेस्ट क्रिकेट खेलनी होगी। यह अब सीरीज 3 मैचों की हो गई है, क्योंकि 2 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Dec 2024 05:23 PM
share Share
Follow Us on
हरभजन सिंह ने गाबा टेस्ट और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए बताया प्लान,  टीम इंडिया को करना होगा ये काम

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दावा किया है कि अगर गाबा टेस्ट मैच भारतीय टीम जीत जाती है तो फिर सीरीज भी जीत जाएगी। हालांकि, भज्जी ने शनिवार से ब्रिसबेन में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच को लेकर यह भी कहा है कि टीम इंडिया का गाबा टेस्ट मैच जीतने के लिए बेस्ट क्रिकेट खेलनी होगी। हरभजन ने ये भी माना कि पर्थ टेस्ट के बाद गैप की वजह से टीम इंडिया का मोमेंटम टूट गया, लेकिन यह भी उन्होंने दलील दी कि दोनों टीमों के पास वापसी करने की ताकत है। भारत ने 3-0 से टेस्ट सीरीज घर पर हारने के बाद पर्थ टेस्ट जीता और ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में वापसी की।

हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "यह सीरीज इसलिए भी मुश्किल है, क्योंकि दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के साथ जो हुआ, शायद उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी और एडिलेड में भारत के साथ जो हुआ, शायद भारत को भी इसकी उम्मीद नहीं थी। वैसे तो दोनों टेस्ट के बीच में काफी लंबा गैप था, लेकिन कई बार इतना गैप मोमेंटम बिगाड़ देता है और यहां भी ऐसा ही हुआ।" भज्जी ने इसके बाद गाबा टेस्ट मैच की बात की, जो शनिवार 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

ये भी पढ़ें:साउथ अफ्रीका की वनडे टीम का ऐलान, बाबर का शिकार करने वाले गेंदबाज को मिला मौका

पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा, "अगर हम इसे तीन मैचों की सीरीज के तौर पर देखें तो भारत को इनमें से दो मैच जीतने होंगे। मुझे लगता है कि उनके सबसे अच्छे मौके सिडनी और मेलबर्न में होंगे। वैसे भी, अगर आप गाबा में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं और वहां जीतते हैं, तो आप मेलबर्न या सिडनी में से एक मैच जरूर जीतेंगे। इसलिए आपको इस बारे में सोचना चाहिए। पहले दो टेस्ट मैचों की बराबरी से पता चलता है कि दोनों टीमों में वापसी करने की क्षमता है। ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की है; अब शायद भारत की बारी है कि वह बाजी पलट दे।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें