साउथ अफ्रीका की वनडे टीम का ऐलान, बाबर आजम का शिकार करने वाले गेंदबाज को मिला मौका
- पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान हो गया है। पहले टी20आई मैच में बाबर आजम का शिकार करने वाले गेंदबाज को पहली बार वनडे टीम में जगह दी गई है।
पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान हो गया है। साउथ अफ्रीका की व्हाट बॉल टीम के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने गुरुवार 12 दिसंबर को एक मजबूत 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से हो रही है। मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज और वनडे सीरीज से तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया बाहर हो गए हैं। नोर्खिया को बाएं पैर के अंगूठे में चोट है। ऐसे में वे व्हाइट बॉल सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। मफाका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट साउथ अफ्रीका के लिए खेल चुके हैं और वे आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। वे साउथ अफ्रीका के लिए अब तक चार मैच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल चुके हैं। मफाका अपनी टीम के सीनियर बॉलर कगिसो रबाडा के साथ नजर आएंगे, जो एक साल से ज्यादा समय के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले हैं। उन्होंने आखिरी मैच वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल खेला था।
वनडे टीम में ओटनील बार्टमैन और ऑलराउंडर मार्को यानसन और एंडिले फेहलुकवायो को पेस बॉलर के तौर पर जगह दी गई है। इस तरह पेस अटैक पांच गेंदबाजों का है। बल्लेबाजी विभाग में, तेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम को डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन की वापसी से मजबूती मिली है, जिन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2023 में भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच में भाग लिया था। एडेन मार्करम भी टीम का हिस्सा होंगे, जो टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, टोनी डिजोरजी, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी और रासी वैन डेर डूसन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।