Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India will get a bumper benefit from Sri Lanka victory over South Africa there will be hope of help from Pakistan too

श्रीलंका की साउथ अफ्रीका पर जीत से भारत को होगा बंपर फायदा, पाकिस्तान से भी रहेगी मदद की आस!

  • मौजूदा डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो, ऑस्ट्रेलिया 60.71 प्रतिशत अंकों के साथ पहले और साउथ अफ्रीका (59.26) दूसरे और भारत (57.29) तीसरे पायदान पर है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Dec 2024 08:20 AM
share Share
Follow Us on

एडिलेड टेस्ट हारकर टीम इंडिया ने ना सिर्फ डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज गंवाया है, बल्कि टीम टॉप-2 से भी बाहर हो गई है। जी हां, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद भारत के खाते में 57.29 प्रतिशत अंक ही रह गए हैं और टीम तीसरे पायदान पर खिसक गई है। हालांकि भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले टॉप-2 में वापस जगह बनाने का मौका होगा। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे? तो बता दें, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच गकबेर्हा में दूसरा टेस्ट जारी है। अगर इस मुकाबले में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ता है तो भारत की टॉप-2 में वापस एंट्री हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:SA लेगा भारत की हार का बदला! AUS से एक दिन में छिन सकती है WTC की बादशाहत

मौजूदा डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो, ऑस्ट्रेलिया 60.71 प्रतिशत अंकों के साथ पहले और साउथ अफ्रीका 59.26 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।

साउथ अफ्रीका अगर श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट हारता है तो उनके खाते में 53.33 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया को वापस टॉप-2 में जगह मिल जाएगी। वहीं इस हार के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे से सीधा चौथे पायदान पर पहुंच जाएगा। श्रीलंका को इस जीत से फायदा मिलेगा और टीम ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगी। साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद श्रीलंका के खाते में 54.54 प्रतिशत अंक हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:सिराज-हेड पर लगेगा बैन? खिलाड़ियों की तीखी नोकझोंक के बाद ICC ले सकता है एक्शन

श्रीलंका की साउथ अफ्रीका पर जीत से भारत को ना सिर्फ डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में फायदा मिलेगा, बल्कि टीम इंडिया की लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बढ़ जाएगी।

पाकिस्तान से भी रहेगी आस

साउथ अफ्रीका को श्रीलंका के बाद पाकिस्तान से भी अपने घर दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर सीरीज के एक भी मुकाबले में पाकिस्तानी टीम उलटफेर कर साउथ अफ्रीका को हराने में कामयाब रहती है तो इसका सीधा-सीधा फायदा भारत को मिलेगा। ऐसे में यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें