Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Siraj and Travis Head be banned ICC may take action after the heated argument between the players

मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड पर लगेगा बैन? खिलाड़ियों की तीखी नोकझोंक के बाद ICC ले सकता है एक्शन

  • सिराज और हेड दोनों को मैदान पर हुई झड़प के लिए अनुशासनात्मक सुनवाई का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, उनपर बैन लगने की संभावना नहीं है, क्योंकि ऐसी घटनाओं में आमतौर पर हल्की सजा मिलती है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Dec 2024 06:41 AM
share Share
Follow Us on

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड कथित तौर पर एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के दौरान तीखी नोकझोंक के बाद आईसीसी की जांच के दायरे में हैं। यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 82वें ओवर के दौरान हुई जब सिराज ने हेड को आउट करने के लिए एक शानदार इन-स्विंगिंग यॉर्कर फेंकी। विकेट के बाद, सिराज ने स्टैंड की ओर आक्रामक तरीके से इशारा करते हुए हेड को जोरदार विदाई दी। जवाब में, हेड ने सिराज से कुछ कहा और फिर घरेलू दर्शकों की तालियों के बीच मैदान से बाहर चले गए।

ये भी पढ़ें:ENG ने बनाया WTC में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड, भारत को पछाड़ बना नंबर-1

डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, सिराज और हेड दोनों को मैदान पर हुई झड़प के लिए अनुशासनात्मक सुनवाई का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, उनपर बैन लगने की संभावना नहीं है, क्योंकि ऐसी घटनाओं में आमतौर पर हल्की सजा मिलती है।

बता दें, इस मुद्दे पर दोनों ही खिलाड़ी अपना अपना पक्ष हर किसी के सामने रख चुके हैं। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, “मैंने वास्तव में मजाक में 'अच्छी गेंदबाजी' कहा और लेकिन उन्होंने कुछ और ही सुना और मुझे (जाने के लिए) इशारा किया। मेरी भी प्रतिक्रिया थी लेकिन मैं इसपर ज्यादा बात नहीं करूंगा।”

ये भी पढ़ें:SA लेगा भारत की हार का बदला! AUS से एक दिन में छिन सकती है WTC की बादशाहत

हालांकि मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड के इस बयान को झूठा बताया है। मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले मोहम्मद सिराज ने हरभजन सिंह से बात करते हुए स्टार सपोर्ट्स पर कहा, “मैंने सेलिब्रेशन किया था और कुछ बोला नहीं था। लेकिन मैंने सुना उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा है वो झूठ कहा है। हेड ने कहा है कि उन्होंने मुझे वेल बोल्ड बोला था। ऐसा तो कहीं से दिख ही नहीं रहा है कि उन्होंने ऐसा बोला है। हम लोग हर किसी का सम्मान करते हैं। मैं हर किसी का सम्मान करता हूं क्योंकि क्रिकेट जैंटलमैंस गेम है। लेकिन उनका जो तरीका था वो गलत था और वो मुझे अच्छा नहीं लगा। इसलिए मैंने बोला।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें