IND vs SL: रोहित शर्मा की हरकत पर गौतम गंभीर ने लगाए ठहाके, कप्तान-हेड कोच में दिखी गजब की केमेस्ट्री- VIDEO
- टीम इंडिया को अगली आईसीसी ट्रॉफी फरवरी-मार्च में खेलनी है। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी किस दिशा में चल रही है, यह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आ जाएगा। कोच-कप्तान की कमेस्ट्री दमदार है।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और नए हेड कोच गौतम गंभीर की छवि काफी सीरियस रहने वाले शख्स के तौर पर है। गंभीर को मुस्कुराते हुए तो फिर भी देखा जा सकता है, लेकिन उनके ठहाके लगाते हुए देखना काफी कम होता है। बतौर हेड कोच गंभीर का पहला असाइनमेंट श्रीलंका दौरा ही है, जहां टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में 3-0 से क्लीनस्वीप किया और अब आज से तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज शुरू हो रही है। टी20 इंटरनेशनल से विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही संन्यास ले चुके हैं, तो अब वनडे सीरीज के दौरान रोहित और विराट से गंभीर की केमेस्ट्री कैसी होगी, इसको लेकर काफी चर्चा हो रही थी। प्रैक्टिस सेशन में जहां विराट कोहली के साथ हंसी-मजाक करते दिखे थे, वहीं अब कप्तान रोहित शर्मा के साथ भी उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित ऐसा लग रहा है, जैसे हेड कोच गंभीर को अपने ही रंग में रंग रहे हैं। रोहित काफी मौज-मस्ती करने वाले खिलाड़ी हैं और गंभीर ज्यादातर सीरियस ही नजर आते हैं, लेकिन लगता है रोहित की मस्ती-मजाक गंभीर को भी पसंद आ रहा है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित कुछ मजाक करते हैं और फिर गंभीर भी ठहाके लगाते नजर आते हैं। टीम इंडिया को अगला आईसीसी टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में खेलना है। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की तैयारी कैसी है, इसकी झलक श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी देखने को मिलेगी।
चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को मिली है, लेकिन क्या भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएगी? इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। चैम्पियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत भी कराया जा सकता है, जो एशिया कप में भी किया गया था। भारतीय सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही भारतीय टीम पाकिस्तान जा सकती है, लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।