India vs South Africa 2nd T20 मैच में कैसी होगी दोनों की प्लेइंग इलेवन? किस टीम में हो सकता है बदलाव? जानिए
- India vs South Africa 2nd T20I Probable Playing XI: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, ये जान लीजिए।
India vs South Africa 2nd T20I Match आज गकबेर्हा में खेला जाना है। इस मैच से पहले इस चार मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में मेजबान साउथ अफ्रीका की नजर होगी कि सीरीज को यहीं बराबरी पर कर लिया जाए। वहीं, टीम इंडिया चाहेगी कि 2-0 की बढ़त पाकर सीरीज को जीतने के करीब पहुंचा जाए। ऐसे में इस मैच में दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है? ये जान लीजिए। क्या भारतीय टीम में कोई बदलाव होने वाला है या फिर साउथ अफ्रीका की टीम में बदलाव की संभावना है? इसके बारे में आप यहां जान सकते हैं।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो शायद कोई भी बदलाव इस समय टीम में होता दिख नहीं रहा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में किया। उससे लग रहा है टीम बिना किसी बदलाव के दूसरे मैच में उतरेगी। एक बार फिर से तीन स्पिनर, दो पेसर और एक ऑलराउंडर मैदान पर उतर सकता है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और अवेश खान
साउथ अफ्रीका की टीम की बात करें तो बदलाव की संभावना यहां भी कम है। भले ही टीम पहला मैच हार चुकी है, लेकिन टीम में फिर भी बदलाव शायद ही देखने को मिले। हालांकि, परिस्थितियों और प्रदर्शन को देखते हुए पैट्रिक क्रूगर को बाहर बैठना पड़ सकता है और टीम फिर से रीजा हेंड्रिक्स को मौका दे सकती है या फिर डोनवैन फरेरा को मौका दिया जा सकता है।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
रयान रिकेलटन, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, जेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज और नकाबायोमज़ी पीटर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।