Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Pakistan Hong Kong Sixes Live Streaming How To Watch IND vs PAK Match Live online and on TV

Hong Kong Sixes: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच कब और कैसे देखें लाइव? यहां जानिए पूरी डिटेल

  • India vs Pakistan Hong Kong Sixes Live Streaming: हांगकांग सिक्सेस 2024 टूर्नामेंट की शुरुआत 1 नवंबर से होने जा रही है। भारत अपने पहले मैच में पाकिस्तान से टकराएगा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 10:35 PM
share Share

India vs Pakistan Hong Kong Sixes Live Streaming: हांगकांग सिक्सेस 2024 टूर्नामेंट का आगाज शुक्रवार (1 नवंबर) से होने जा रहा है। टूर्नामेंट की सात साल बाद वापसी हुई है। टीम इंडिया अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से टकराएगी। भारत की कमान रॉबिन उथप्पा संभालेंगे जबकि पाकिस्तान की कप्तानी फहीम अशरफ करेंगे। बता दें कि टूर्नामेंट तीन दिन तक चलेगा और मुकाबले टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड पर आयोजित होंगे। पहले दिन 10 मैच होंगे। 20वें संस्करण में भारत-पाकिस्तान समेत कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत ने केवल एक बार हांगकांग सिक्सेस का खिताब (2005) जीता है। इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन बना है। चलिए, आपको बताते हैं कि इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच कब और कैसे लाइव देख सकते हैं?

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच कब शुरू होगा?

हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच एक नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच टीवी पर कहां देखें?

भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर इंडिया वर्सेस पाकिस्तान हांगकांग सिक्सेस मैच का प्रसारण होगा।

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान हांगकांग सिक्सेस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

इंडिया स्क्वॉड: रॉबिन उथप्पा (कप्तान), केदार जाधव, मनोज तिवारी, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रीवत्स गोस्वामी, भरत चिपली, शाहबाज नदीम।

पाकिस्तान स्क्वॉड: फहीम अशरफ (कप्तान), मुहम्मद अखलाक, आसिफ अली, दानिश अजीज, हुसैन तलत, आमेर यामीन, शाहब खान।

उथप्पा टूर्नामेंट के लिए उत्साहित

कप्तान उथप्पा ने कहा, ''मैं हांगकांग सिक्सेस 2024 का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हूं और भारतीय टीम की अगुआई करना सम्मान की बात है। एक, दो और तीन नवंबर को आपको कुछ बेहतरीन क्रिकेट मैच देखने को मिलेंगे।'' चिपली और गोस्वामी ने भी खेल के इस फटाफट प्रारूप में भारत के लिए खेलने पर अपनी खुशी व्यक्त की। वहीं, ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने कहा, ''हांगकांग सिक्सेस 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने को लेकर रोमांचित हूं और दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें