Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs New Zealand Test Series Schedule Match Timing Squads Live Streaming Details All You Need To Know

बांग्लादेश सीरीज हुई समाप्त, अब इस टीम की मेजबानी के लिए तैयार भारत; देखें शेड्यूल

  • बांग्लादेश को टेस्ट और टी20 सीरीज में रौंदने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड की मेजबानी के लिए तैयार है। कीवी टीम भारत दौरे पर तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलने आ रही है। पहला मैच 16 अक्टूबर से खेला जाएगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 Oct 2024 07:57 AM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश को टेस्ट और टी20 सीरीज में 5-0 से रौंदने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड की मेजबानी के लिए तैयार है। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है। कीवी टीम तीन मैच की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में पहले तो न्यूजीलैंड 6ठे पायदान पर है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की नजरें न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल की अपनी उम्मीदों को और पुख्ता करने पर होगी। भारत और न्यूजीलैंड ने इस सीरीज के लिए अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। आईए एक नजर डालते हैं इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से जुड़ी अहम जानकारियों पर-

ये भी पढ़ें:टीम से बड़ा कोई नहीं…गंभीर ने क्यों कही थी ये बात? SKY ने किया खुलासा

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड शेड्यूल-

पहला टेस्ट, 16 से 20 अक्टूबर, बेंगलुरु में

दूसरा टेस्ट, 24 से 28 अक्टूबर, पुणे में

तीसरा टेस्ट, 1 से 5 नवंबर, मुंबई में

(सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होंगे)

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड स्क्वॉड-

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ये भी पढ़ें:IND v BAN: कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच और किसे मिली प्लेयर ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी?

रिजर्व खिलाड़ी- हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए), टिम साउथी, केन विलियमसन (पहले मैच के लिए अभी उपलब्ध नहीं) और विल यंग

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट डिटेल

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 के विभिन्न नेटवर्क पर होगा, वहीं ऑनलाइन IND vs NZ सीरीज को लाइव देखने के लिए फैंस जियोसिनेमा पर लॉगिन कर सकते हैं। वहीं सीरीज से जुड़े तमाम अपडेट के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के क्रिकेट पेज पर विजिट कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें