Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Australia 4th Test Day 2 Match Report Ind on backfoot Yashasvi Jaiswal Virat Kohli Wicket Follow on scenario

भारत पर छाया फॉलोऑन का संकट, आधी टीम ने तोड़ा दम; बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

  • टीम इंडिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दूसरे दिन टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया। दिन के आखिर में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी कर फिर से मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ के शतक के दम पर 474 रन बनाए। भारत का स्कोर 164/5 है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 01:13 PM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन काफी रोमांचक मैच हुआ। स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 34वां शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 474 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जबकि रोहित शर्मा पहली बार इस दौरे पर ओपनर के तौर पर उतरे और फेल रहे। वे अब तक नंबर 6 पर खेल रहे थे और वहां भी रन नहीं बना पाए थे। यशस्वी जायसवाल ने दमदार अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वे रन आउट हो गए। विराट कोहली आज लय में नजर आए, लेकिन यशस्वी के आउट होने के बाद उनका फोकस टूट गया और वे फिर से चौथे-पांचवें स्टंप की गेंद पर कैच आउट हो गए। इंडिया का स्कोर दूसरे दिन के खेल के बाद 164/5 है। आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है भारत अभी भी पहली पारी के आधार पर 310 रन पीछे है और फॉलोऑन बचाने के लिए भारत को अभी 111 रन चाहिए।

इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल के बाद 311/6 से आगे खेलते हुए पहले सेशन में दमदार खेल दिखाया और 140 से ज्यादा रन जोड़े। यहां तक सिर्फ एक ही विकेट पहले सेशन में गिरा, लेकिन दूसरे सेशन की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के बाकी के तीन विकेट गिर गए। ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बनाए, जिसमें स्टीव स्मिथ ने 140 रन की पारी खेली, जबकि सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने पहले दिन अर्धशतक जड़े। कप्तान पैट कमिंस ने 49 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट निकाले।

ये भी पढ़ें:बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया का बंटाधार, दूसरे दिन के खेल के बाद स्कोर 164/5

भारतीय टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो रोहित शर्मा ओपनर के तौर पर नजर आए। हालांकि, वे सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ओपनर यशस्वी जायसवाल का साथ देने आए। दोनों के बीच साझेदारी पनपी, लेकिन टी ब्रेक से पहले की आखिरी गेंद पर वे क्लीन बोल्ड गए। इसके बाद तीसरे सेशन में विराट कोहली क्रीज पर यशस्वी का साथ देने आए। दोनों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन यशस्वी 82 रन बनाकर रन आउट हो गए। विराट कोहली भी 36 रन बनाकर कैच आउट हो गए। आकाश दीप के तौर पर भारत का दिन का आखिरी विकेट गिरा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें