'जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज', गौतम गंभीर ने बताई वजह
- गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कहा है कि जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। उनका मानना है कि बुमराह ऐसा गेंदबाज है जो खेल के किसी भी चरण में अंतर पैदा कर सकता है।
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर रहे थे लेकिन जब उन्होंने वापसी की तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। पिछले साल वनडे विश्व कप और फिर टी20 विश्व कप में उन्होंने टीम को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
गौतम गंभीर ने कहा, ''असल में बुमराह अभी विश्व में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। सबसे अच्छी बात क्या है कि वह अधिक से अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है। ऐसा करना आसान नहीं होता है। वह खेल के किसी भी चरण में मैच का पासा पलट सकता है। उम्मीद है कि वह इस सीरीज में और आगे भी ऐसा करता रहेगा।''
गंभीर ने इसके साथ ही कहा कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाजों ने भारत की बल्लेबाजी को तवज्जो देने की प्रवृत्ति को बदल दिया। उन्होंने कहा, ''इसका श्रेय बुमराह, शमी, सिराज, अश्विन और जडेजा को जाता है। इन गेंदबाजों ने भारत को गेंदबाजी को तवज्जो देने वाला देश बना दिया।''
उन्होंने आगे कहा, ''उसने वेस्टइंडीज में जो टी20 फॉर्मेट में किया, वैसे ही वह रेड बॉल क्रिकेट में कर सकता है। उसने जो इंग्लैंड के खिलाफ किया। यह सम्मान की बात है कि हमारे पास जसप्रीत बुमराह जैसा खिलाड़ी है जो हमारे लिए खेल रहा है और ड्रेसिंग रूम में बैठा है, जो खेल के किसी भी स्तर पर बदलाव और अंतर ला सकता है।"
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, यश दयाल।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, नाहिद राणा, मोमिनुल हक, लिट्टन कुमेर दास, सैयद खालिद अहमद, महमूदुल हसन जॉय, मेहदी हसन मिराज, नईम हसन, जाकिर हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद। जेकर अली अनिक, तैजुल इस्लाम, शादमान इस्लाम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।