कामिंडू मेंडिस ने 7वें मैच में ठोका चौथा शतक, श्रीलंका के लिए ऐसा करने वाले पहले बैटर बने
- कामिंडू मेंडिस श्रीलंका के लिए सबसे तेज चार शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में सेंचुरी लगाई। इससे पहले वह बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेल चुके हैं।
श्रीलंका के युवा बल्लेबाज कामिंडू मेंडिस ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक जड़ दिया है। श्रीलंका के उभरते हुए बल्लेबाज मेंडिस ने अपने 7वें टेस्ट मैच में चौथा शतक जड़ा है, इसी के साथ वह श्रीलंका के लिए सबसे तेज चार शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अपने छोटे से करियर में कामिंडू मेंडिस बांग्लादेश के खिलाफ दो और इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक लगा चुके हैं। कामिंडू ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 145 गेंद में अपना चौथा शतक पूरा किया। वह अपनी पारी में 11 चौके लगा चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 69.88 का रहा है।
कामिंडू मेंडिस ने अपनी 11वीं टेस्ट पारी में चौथा शतक ठोका है। कामिंडू मेंडिस ने अपनी 11वीं टेस्ट पारी में चौथा शतक ठोका है। मेंडिस ने सिर्फ 7 टेस्ट मैच में 89 की औसत से 800 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। कामिंडू मेंडिस ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गई टेस्ट सीरीज के दौरान शुरुआती 5 टेस्ट मैचों में 600 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने थे।
श्रीलंका ने दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कामिंडू के शतक की बदौलत पहले दिन 280 से ज्यादा रन बना लिए हैं। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 20 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा था। दिमुथ दो रन ही बना सके। पाथुम 27, दिनेश चादीमल 30, एंजलो मैथ्यूज 36 रन बनाकर आउट हुए। कुशल मेंडिस और कामिंडू के बीच छठे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी हुई। कुशल 50 रन बनाकर आउट हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।