Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Captain Harmanpreet Kaur is keen to break the final barrier in Womens T20 World Cup 2024 we will try to adjust

भारतीय टीम पार करेगी ये कठिन डगर; टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दहाड़ीं कप्तान हरमनप्रीत कौर, कहा- हम जितना जल्दी...

  • Harmanpreet Kaur on Women's T20 World Cup 2024: कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इस बार आखिरी बाधा पार करेगी। हरमनप्रीत भारतीय टीम का ऐलान होने के बाद दहाड़ीं।

Md.Akram पीटीआईTue, 27 Aug 2024 07:24 PM
share Share

कप्तान हरमनप्रीत कौर आशावादी हैं कि भारत आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के दौरान अपना पहला वैश्विक खिताब जीतेगा। उन्होंने कहा कि यूएई की परिस्थितियां उनकी टीम के लिए फायदेमंद होंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए तीन से 20 अक्टूबर तक होने वाले महिला टी20 विश्व कप को यूएई में स्थानांतरित कर दिया था।

हरमनप्रीत ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘जब भी हम इस तरह के मंच (विश्व कप) पर खेलते हैं तो हम हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमने अतीत में भी हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद करते हैं कि इस बार हम अंतिम बाधा को पार करने में सफल रहेंगे और खिताब जीतेंगे।’’ हरमनप्रीत को मंगलवार को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।

ये भी पढ़ें:महिला T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, 2 चोटिल खिलाड़ियों को भी मिली जगह

35 साल की हरमनप्रीत ने टूर्नामेंट के आयोजन स्थल में बदलाव को अधिक तवज्जो नहीं दी और कहा कि यूएई की परिस्थितियां भारत से काफी मिलती-जुलती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने यूएई में काफी क्रिकेट नहीं खेला है। लेकिन यूएई की परिस्थितियों भारतीय परिस्थितियों के समान होंगी।’’ हरमनप्रीत 2020 टी20 विश्व कप में भी भारत की कप्तान थीं जब टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम देखेंगे कि (वहां) परिस्थितयां कैसी रहती हैं और जितना जल्दी हो हालात से सामंजस्य बैठाने का प्रयास करेंगे।’’ परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों, हरमनप्रीत चाहती हैं कि टीम विश्व कप में ‘सकारात्मक’ खेल दिखाए। उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में, हम अपनी हार से सीखते हैं और उन बाधाओं को तोड़ते हैं जो हमें पीछे धकेल रही हैं। उम्मीद है कि इस बार हम विश्व कप में और अधिक सकारात्मक तरीके से खेल पाएंगे।’’

ये भी पढ़ें:महिला टी20 वर्ल्ड कप के नए शेड्यूल का ऐलान, इस दिन भिड़ेंगे IND-PAK

हरमनप्रीत ने भारतीय गेंदबाजों का भी समर्थन किया जो हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में लड़खड़ा गए थे। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘गेंदबाज एक टीम के रूप में वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि इस विश्व कप में हम सब कुछ सही करेंगे।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें