Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India all rounder Axar Patel and Meha Patel blessed with a baby boy share Haksh Patel first photo

अक्षर पटेल की पत्नी मेहा ने बेटे को दिया जन्म, ऑलराउंडर ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

  • तीस वर्षीय क्रिकेटर अक्षर ने दिल को छू लेने वाली तस्वीर साझा की जिसमें हक्ष पटेल अपने माता-पिता का हाथ थामे हुए हैं। हक्ष अक्षर उनकी और पत्नी मेहा की पहली संतान हैं जिनकी शादी जनवरी 2023 में हुई थी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल पिता बन गए। उनकी पत्नी मेहा पटेल ने बेटे को जन्म दिया है। अक्षर पटेल ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे की भारतीय जर्सी पहने हुए एक तस्वीर शेयर की है। अक्षर ने बताया कि उनके बच्चे का जन्म 19 दिसंबर को हुआ है। अक्षर ने अपने बच्चे के नाम का भी खुलासा किया है। अक्षर ने बेटे का नाम हक्ष पटेल रखा है।

अक्षर पटेल द्वारा शेयर तस्वीर में बच्चे ने भारतीय जर्सी पहनी हुई है जिस पर लिखा है, "भारत के लिए चीयर करते हुए।" अक्षर ने लिखा, ''वह अभी लेग से ऑफ साइड को समझने की कोशिश कर रहा है। हम उसे आप से मिलवाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। दुनिया हक्ष पटेल का स्वागत करो, भारत का सबसे छोटा, फिर भी सबसे बड़ा प्रशंसक और हमारे दिल का सबसे खास टुकड़ा 19- 12- 2024।'' हक्ष अक्षर उनकी और पत्नी मेहा की पहली संतान हैं जिनकी शादी जनवरी 2023 में हुई थी।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि अक्षर को आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए नहीं चुना गया, क्योंकि उनके परिवार में हाल ही में एक बच्चा शामिल हुआ है। रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास लेने के बाद मुंबई के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर तनुश कोटियान को बाकी दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है।

ये भी पढ़ें:ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस देश में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

टीम में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की जगह तनुष कोटियान के चयन के बारे में पूछे जाने पर भारतीय कप्तान ने एक बार फिर चुटिले अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने चेहरे पर बड़ी मुस्कान के साथ कहा, ‘‘कुलदीप के पास वीजा नहीं है।’’ रोहित ने फिर बताया कि कुलदीप चोट से पूरी तरह से उबरे नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘अक्षर अभी पिता बने हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं तनुष बुरा गेंदबाज है लेकिन वह यहां विकल्प के तौर पर है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें