इमर्जिंग एशिया कप के लिए इंडिया ए स्क्वॉड घोषित, तिलक वर्मा बने कप्तान; अभिषेक शर्मा भी दिखाएंगे दमखम
- India A squad for Emerging Teams Asia Cup: इमर्जिंग मेंस टीम्स एशिया कप के लिए इंडिया ए स्क्वॉड घोषित हो गया है। टूर्नामेंट में इंडिया ए की कमान तिलक वर्मा संभालेंगे।
इमर्जिंग मेंस टीम्स एशिया कप 2024 का आगाज 18 अक्टूबर से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के लिए शनिवार को भारत ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की। इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए की कप्तानी ऑलराउंडर तिलक वर्मा करेंगे। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर अभिषेक शर्मा भी दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। वह लगातार दूसरे साल इमर्जिंग एशिया कप में खेलेंगे। वह पिछली बार यश धुल की अगुआई वाली टीम का हिस्सा थे।
बल्लेबाज आयुष बदोनी, ऑलराउंडर निशांत सिंधु, बिग हिटर नेहल वढेरा और रमनदीप सिंह भी इंडिया ए का हिस्सा हैं। गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा करेंगे। युवा पेसर रसिख सलाम उनका साथ देंगे। राहुल चाहर और आर साई किशोर जैसे खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजी से विरोधी टीम को परेशान करेंगे। भारतीय टीम 19 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।
गौरतलब है कि इमर्जिंग मेंस टीम्स एशिया कप के छठे संस्करण में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान के साथ-साथ श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग, यूएई और ओमान की ए टीम ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी। आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत ए, पाकिस्तान ए, यूएई ए और ओमान ए ग्रुप बी में हैं। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 25 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल में उतरेंगी। फाइनल मुकाबला 27 अक्टूबर को खेला जाएगा।
इमर्जिंग मेंस एशिया कप 2024 के लिए इंडिया ए स्क्वॉड: तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, अनुज रावत, प्रभ सिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम , साई किशोर, राहुल चाहर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।