स्मृति मंधाना 10वां शतक लगाने से चूकीं, नौ रन से सपना हुआ चकनाचूर
- स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शतक लगाने के काफी करीब पहुंच गईं थी। लेकिन नौ रन से चूक गईं। उन्होंने 102 गेंद में 91 रन बनाए।
भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में शतक लगाने से सिर्फ नौ रन से चूक गईं। अगर मंधाना 100 रन बनाने में कामयाब होती तो उनका इस साल का ये पांचवां शतक होता। इससे पहले मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में शतक लगाया था। वडोदरा में खेले जा रहे मुकाबले में स्मृति मंधाना 91 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटी। मंधाना ने वनडे में नौ शतक लगाए हैं। उन्होंने 91 मैचों में 3812 रन बनाए हैं।
स्मृति मंधाना ने 102 गेंद में 91 रन की पारी खेली। स्मृति ने अपनी पारी में 13 चौके लगाए। प्रतीका रावल और मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी हुई। प्रतीका 69 गेंद में 40 रन बनाकर पवेलियन लौटी। इसके बाद मंधाना और हरलनी के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई।
स्मृति मंधाना को जैदा जेम्स ने 91 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू किया। बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना का पिछले 10 वनडे मैचों में प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने 60 की औसत से 599 रन बनाए हैं। भारत ने इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई में कैरेबियाई टीम को 2-1 को हराकर पिछले पांच वर्षों में अपनी पहली घरेलू टी20 सीरीज जीती। इन दोनों देशों के बीच खेले गए वनडे मैचों में भी भारत ने 4-1 की महत्वपूर्ण बढ़त बना रखी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रिया मिश्रा, रेणुका ठाकुर सिंह
हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डॉटिन, राशदा विलियम्स, ज़ैदा जेम्स, शबिका गजनबी, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।