Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़cheteshwar pujara raises biggest questions ahead of Boxing Day Test match at the MCG concern about bowling unit

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले चेतेश्वर पुजारा को सता रहा इस बात का डर, गेंदबाजी यूनिट पर उठाए सवाल

  • चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि चौथे टेस्ट से पहले भारतीय गेंदबाजी यूनिट थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। उन्होंने कहा है कि टॉप ऑर्डर को छो़ड़ दें तो बैटिंग में थोड़ा सुधार हुआ है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 03:19 PM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अगले सप्ताह से मेलबर्न में खेला जाएगा। भारतीय टीम मेलबर्न पहुंच गई है और बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए जमकर तैयारी कर रही है। इस बीच भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय गेंदबाजी यूनिट को लेकर चिंता जाहिर की है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले मैच को जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त बना लेगी, जिसके कारण सीरीज के लिहाज से ये मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

भारत ने पर्थ टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में भारत को हराकर सीरीज में वापसी की। ब्रिसबेन में खेला गया तीसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। हालांकि इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला था। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पुजारा ने भारतीय गेंदबाजी यूनिट की गहराई पर चिंता जताई है। जसप्रीत बुमराह ही एकमात्र गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान किया है। जब वह गेंदबाजी के लिए आए हैं उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हलचल पैदा की है।

ये भी पढ़ें:नरेंद मोदी ने अश्विन को दी बधाई, सराहते हुए कहा- कैरम से सबको बोल्ड कर दिया

चेतेश्वर पुजारा ने कहा, ''मेरा सबसे बड़ा सवाल और थोड़ी चिंता इस बात को लेकर है कि भारतीय गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है। बल्लेबाजी में सुधार हुआ है। टॉप-5 ने अच्छा नहीं किया है लेकिन मीडिल ऑर्डर और लोअर ने अच्छा किया है। रविंद्र जडेजा और नीतीश और पुछल्ले खिलाड़ियों (बुमराह) और आकाशदीप ने बल्ले से योगदान दिया है।गेंदबाजी में कहीं न कहीं कमजोरी है। इसलिए आप किस टीम के साथ खेलेंगे, यही सबसे बड़ा सवाल है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें