संजू सैमसन के छक्के से महिला फैन का चेहरा हुआ लाल, कैमरे के सामने नहीं रुके आंसू
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चौथे टी20 मैच के दौरान संजू सैमसन के एक शॉट से महिला फैन को गंभीर चोट लगी। गेंद उनके चेहरे पर बहुत रफ्तार से लगी, जिसके कारण वह रोते हुए नजर आईं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। भारतीय पारी के दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के एक छक्के से स्टेडियम में मौजूद महिला फैन को गंभीर चोट लगी है। वह काफी दर्द में नजर आईं। सीरीज में पहले मैच में शतक लगाने वाले संजू पिछले दो मैच में जीरो पर आउट हुए थे लेकिन आखिरी मैच में एक बार फिर उन्होंने धमाकेदार वापसी की।
भारतीय पारी के 10वें ओवर में संजू सैमसन ने ट्रिस्टन स्टब्स के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्के लगाए। हालांकि इस दौरान दूसरा छक्का सिक्योरिटी गार्ड के शरीर से लगने के बाद महिला फैन के चेहरे पर जाकर लगा, जिससे उनको काफी दर्द हुआ। बाद में वह दर्द से रोती हुईं दिखाई दी। हालांकि संजू ने शॉट मारने के बाद माफी भी मांगी।
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। छठे ओवर में लुथो सिपामला ने अभिषेक शर्मा को विकेटकीपर क्लासन के हाथों कैच आउट कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों में दो चौके और चार छक्के लगाते हुए (34) रनों की पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ रिकार्ड 210 रनों की अवजित साझेदारी करते हुए मैदान पर छक्के और चौको बारिश कर दी। संजू सैमसन ने 56 गेंदों में नौ छक्के और छह चौके लगाते हुए (नाबाद 109) रनों की पारी खेली। वहीं तिलक वर्मा ने 47 गेंदों में 10 छक्के और नौ चौके लगाते हुए (नाबाद 120) रनों की रिकार्ड पारी खेली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।